JNU छात्र यूनियन ने किया फिर फीस बढ़ने का दावा, मेडिकल फीस 9 रुपये से हुई 1000
देश का प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में है. छात्र यूनियन ने एडमिशन और मेडिकल फीस बढ़ाने का दावा किया है.
नई दिल्ली: एक बार फिर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी विवादों में है. यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स यूनियन JNUSU ने दावा किया है कि एडमिशन और मेडिकल फीस बढ़ा दी गई है. पिछली बार हॉस्टल फीस और मेस फीस की बढ़ोतरी पर जमकर विवाद हुआ था. छात्र यूनियन कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर मंत्रालय तक का घेराव किया था. मगर इस बार छात्र यूनियन ने मेडिकल और एडमिशन वृद्धि का दावा किया है.
JNU में एडमिशन और मेडिकल फीस वृद्धि का दावा
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा, "यूनिवर्सिटी ने एडमिशन फीस 283 से बढ़ाकर 780 रुपये कर दिया है. जबकि मेडिकल फीस 1 हजार रुपये कर दिया गया है." उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए दावा किया कि पहले मेडिकल फीस सालाना 9 रुपये था. मगर अब बढ़ाकर 1 हजार रुपये कर दिया गया है. उनसे जब पूछा गया कि फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर आगे उनकी क्या रणनीति होगी ? क्या विरोध करने के लिए धरना प्रदर्शन कर बढ़ी हुई फीस को वापस करने की मांग करेंगी ? इस पर आइशी घोष ने जवाब दिया कि यूनियन अभी इस सिलसिले में विचार कर रहा है.
फीस वृद्धि के विरोध में रणनीति बना रहा यूनियन
पिछली बार हॉस्टल और मेस फीस वृद्धि के नाम पर यूनियन ने काफी बवाल किया था. फीस बढ़ोतरी को वापस लिए जाने की मांग को लेकर यूनियन ने आंदोलन चलाया था. यूनियन ने कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के बाहर धरना दिया था. ऐसे में अगर यूनियन नेता के दावे को सच मान लिया जाए तो एक बार फिर यूनिवर्सिटी विवादों में घिर सकती है.
महाराष्ट्र: ठाकरे सरकार को होने जा रहे हैं 100 दिन पूरे, जानें कब कब मंडराए संकट के बादल?