अब जेएनयू में नेहरू स्टैच्यू के सामने बनेगी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा, छात्रों ने उठाए सवाल
देशभर में अनेक जगहों पर स्टैच्यू के निर्माण की बात की जा रही है. अब इस सिलसिले में देश के मशहूर विश्वविद्यालय जेएनयू का भी नाम आ गया है. वहां स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा.
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में जल्द ही स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा बनेगी. इस प्रतिमा के निर्माण पर छात्र संघ और शिक्षक संघ आश्चर्य जता रहे हैं कि इसके लिए धन कहां से आएगा. सूत्रों ने बताया कि कार्यकारी परिषद् ने पिछले वर्ष जुलाई में इसके लिए मंजूरी दी थी जिसके बाद एक समिति बनाई गई थी. सूत्रों के मुताबिक प्रतिमा प्रशासनिक खंड के दाहिनी ओर पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा के सामने स्थित होगी.
जेएनयू के छात्र संघ और शिक्षक संघ ने पूछा है कि प्रतिमा निर्माण के लिए धन का स्रोत क्या है. उन्होंने कहा कि एक तरफ विश्वविद्यालय के पास पुस्तकालय और छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए धन नहीं है और दूसरी तरफ वह प्रतिमाएं बनाने में व्यस्त है.
प्रतिमा निर्माण पर छात्र संघ और शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर निशाना साधा है. इन लोगों ने कहा कि हाल ही में विश्वविद्यालय प्रशासन ने फंड की कमी बताते हुए लाइब्रेरी को मिलने वाली राशि में भारी कटौती का फैसला लिया है. छात्र संघ ने कहा था कि फंड में की गई कमी के कारण अब छात्रों को अनेक तरह के बेहतरीन मैग्जीन और रिसर्च पेपर की उपलब्धता नहीं हो पाएगी.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ के आरोप पर कहा कि फंड में कोई कटौती नहीं की गई है. पहले विश्वविद्यालय को लाइब्रेरी के लिए मिलने वाली राशि की अधिकता थी जो कि अब नहीं है, इसलिए यह किया गया है.
यह भी पढ़ें-
कर्जमाफी, MSP बढ़ाने की मांग पर दिल्ली पहुंचे हजारों किसान, नीतीश-नायडू का भी मिल सकता है साथ गुजरात में नशे में धुत्त डॉक्टर ने कराया डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों की मौत, गिरफ्तार देखें वीडियो-