नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने कैंपस में रह रहे सभी छात्रों को अपने घर लौटने का आदेश दिया है. इसके साथ ही प्रशासन ने कहा है कि जो छात्र अपने घर पर है, वे वहीं रहे. फिलहाल उन्हें वापस आने की ज़रूरत नहीं है.


जेएनयू प्रशासन ने जारी किया सर्कुलर


मंगलवार को जेएनयू प्रशासन ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक संस्थान 15 अगस्त तक बंद रहेंगे. इसलिए छात्रों से अपील है कि जो भी कैंपस में रह रहे हैं, वे घर लौट जाएं. वहीं जो लोग घर पर हैं, वे अभी वहीं रहें, वापस ना आएं.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेएनयू प्रशासन ने यह फैसला कैंपस में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद लिया है. दरअसल, रविवार को जेएनयू हेल्थ सेंटर का एक फार्मासिस्ट कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. जेएनयू प्रशासन ने खुद एक सर्कुलर जारी कर इस खबर की जानकारी दी. साथ ही सर्कुलर में छात्रों और जेएनयू स्टाफ को कहा गया कि अगर वे खुद में किसी भी तरह के कोरोना के लक्षण देखते हैं, तो हेल्थ सेंटर या सरकारी अस्पताल में जांच करवाएं.


दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले


बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 28 हज़ार 936 हो गई है. वहीं इस संक्रमण से प्रदेश में अब तक 812 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल भी बुखार और गले में इंफेक्शन के बाद सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. अधिकारियों ने बताया है कि मंगलवार को केजरीवाल कोरोना की जांच कराएंगे.



अमित शाह बोले- मोदी ने दुनिया को एहसास कराया कि सीमा में घुसपैठ करने वालों को भारत दंडित करेगा