नई दिल्लीः देशद्रोह के मामले में कन्हैया कुमार समेत 3 अन्य पर मुकदमा चलाने की मंजूरी देने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. केजरीवाल सरकार के इस फैसले को लेकर मनोज तिवारी ने स्वागत करने की बात कहते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली में मौजूदा राजनीतिक हालात को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है.


मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा 'संभवत वर्तमान राजनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने देशद्रोह के मामले में पूर्व जेएनयू छात्रसंघ नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. हम इस फैसले का स्वागत करते हैं. हम इस मामले पर मांग कर रहे थे. जिसमें केजरीवाल सरकार ने मंजूरी दे दी. अब कानून को अपना काम करने दें.'





बता दें कि 9 फरवरी 2016 को जेएनयू कैंपस में नारेबाजी का वीडियो सामने आया था. वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच की गई. तब जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने देशद्रोह का केस चलाने की अनुमति दे दी है.


कन्हैया कुमार समेत तीन लोगों पर देशद्रोह का आरोप है. पुलिस ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कन्हैया कुमार और 2 अन्य के खिलाफ देशद्रोह के मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी.




दिल्ली हिंसाः राजधानी में हालात हो रहे हैं धीरे-धीरे सामान्य, मौत का आंकड़ा 40 के पार
दिल्ली सरकार ने देशद्रोह का केस चलाने की अनुमति दी, कन्हैया कुमार ने कहा- पुलिस इसे गंभीरता से ले