UGC के नए अध्यक्ष बने JNU के वीसी Jagadesh Kumar
JNU VC: प्रोफेसर ममीडाला इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स, नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, भारत और इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग में फेलो भी हैं.
![UGC के नए अध्यक्ष बने JNU के वीसी Jagadesh Kumar JNU VC Jagadesh Kumar appointed as the new president of UGC ann UGC के नए अध्यक्ष बने JNU के वीसी Jagadesh Kumar](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/93ab8b8d76e49bd35937e2af602758a6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UGC Chairman: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ ममीडाला जगदीश कुमार को 4 फरवरी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. डॉ कुमार ने 2016 से जेएनयू वीसी का पद संभाला. डॉ डीपी सिंह के अध्यक्ष पद से रिटायर हो जाने के बाद से उच्च शिक्षा सचिव के संजय मूर्ति यूजीसी के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे.
IIT दिल्ली के निदेशक पद के दावेदार भी थे डॉ ममीडाला
डॉ ममीडाला IIT दिल्ली निदेशक पद के दावेदार भी थे साथ ही पुणे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नितिन आर करमलकर और इंटर-यूनिवर्सिटी एक्सेलेरेटर सेंटर (IUAC) के निदेशक प्रोफेसर अविनाश चंद्र पांडे भी यूजीसी अध्यक्ष पद की दौड़ में थे. लेकिन शिक्षा मंत्रालय ने एक अधिसूचना में, डॉ कुमार की नियुक्ति अगले पांच वर्षों के लिए (65 वर्ष की आयु तक) घोषित कर दी है. प्रोफेसर ममीडाला के जेएनयू कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय में छात्रों के बड़े विरोध प्रदर्शन होते रहे हैं जिसमे फीस वृद्धि , हॉस्टल में सुविधाएं, कोरोनाकाल में छात्रों की पढ़ाई इत्यादि अहम मुद्दे रहे हैं.
जानें प्रोफेसर ममीडाला जगदीश कुमार के बारे में कुछ और फैक्ट्स
कुमार का जन्म तेलंगाना के नलगोंडा जिले के ममीडाला में हुआ था. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में परास्नातक और पीएचडी की है जिसके बाद कनाडा के वाटरलू विश्वविद्यालय में पोस्ट डॉक्टरेट अनुसंधान किया है. प्रोफेसर ममीडाला वर्तमान में इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स, नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, भारत और इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग में फेलो हैं साथ ही राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के अध्यक्ष भी हैं.
AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi पर हुए हमले पर क्या बोले Akhilesh Yadav?
जब 16-17 वर्ष के किशोर ले सकते हैं कोविड बूस्टर तो छोटे बच्चे क्यों नहीं? जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)