कार्यकाल खत्म होने के बाद भी पद पर बने रहेंगे JNU के वीसी, शिक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
कार्यकाल खत्म होने के बाद नए वीसी की नियुक्ति तक जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार पद पर बने रहेंगे.
नई दिल्ली: जवाहलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम जगदीश कुमार अपना कार्यकाल पूरा होने का बाद, नए वीसी की नियुक्ति होने तक पद पर बने रहेंगे. शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पिछले साल अक्टूबर में विज्ञापन दिया था कि अकादमिक तथा प्रशासक की जिम्मेदारी संभालने के योग्य व्यक्ति को कुलपति नियुक्त किया जाएगा.
विज्ञापन में कहा गया था कि जेएनयू का कुलपति चुने जाने वाले व्यक्ति के पास उच्चस्तरीय क्षमता, एकाग्रता, नैतिक तथा संस्थागत प्रतिबद्धता होने की उम्मीद की जाती है. हालांकि नियुक्ति प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है.
शिक्षा मंत्रालय के अवर सचिव पी के सिंह ने कहा, ''एम जगदीश कुमार का पांच साल का कार्यकाल 26 जनवरी को खत्म हो जाएगा. वह अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद भी, नए वीसी की नियुक्ति तक पद पर बने रहेंगे.''
बता दें कि जगदीश कुमार को जनवरी 2016 में जेएनयू का कुलपति बनाया गया था. उनके कार्यकाल के दौरान कैंपस में कई बड़े विवाद सामने आए हैं.
कोरोना वैक्सीन पर भारत के योगदान की अमेरिका ने की जमकर तारीफ