नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडी) के सचिव अमित खरे ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के वीसी एम जगदीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सचिव अमित खरे ने कहा कि सभी विषयों को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है. सचिव ने बताया कि हालात काबू में हैं. शाम करीब 3 बजे सचिव अमित खरे छात्रों से मुलाकात करेंगे और उनकी मांग को सुनेंगे. छात्रों से बात करने के बाद शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.


इससे पहले सचिव के साथ मीटिंग कर निकले वीसी एम जगदीश कुमार ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छात्रावास फीस वृद्धि को लेकर जो भी फैसला लिया था, उसे पूरी तरह से लागू किया जा रहा है. सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन की तारीख जरूरत पड़ी तो बढ़ाया जाएगा.


जगदीश कुमार ने कहा कि यूनिवर्सिटी में स्थिति शांतिपूर्ण और सामान्य है. हम हर छात्र को अपने अकादमिक लक्ष्यों को जारी रखने में मदद करना चाहेंगे.