JNU हिंसा: कैंपस के छात्र और शिक्षक संघ का मार्च आज, फीस बढ़ोतरी वापस लेने और VC को हटाने की मांग
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेएनयू के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार से भी जेएनयू हिंसा को लेकर बातचीत की. मंत्रालय ने कहा कि छात्रों के साथ अधिक से अधिक संवाद स्थापित करें और फैकल्टी को विश्वास में लें.
![JNU हिंसा: कैंपस के छात्र और शिक्षक संघ का मार्च आज, फीस बढ़ोतरी वापस लेने और VC को हटाने की मांग JNU Violence: Campus Students and Teachers Association took out march today JNU हिंसा: कैंपस के छात्र और शिक्षक संघ का मार्च आज, फीस बढ़ोतरी वापस लेने और VC को हटाने की मांग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/07155203/jnu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मौजूद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में पांच जनवरी को हुई हिंसा के विरोध में कैंपस के छात्र और जेएनयू शिक्षक संघ आज मार्च निकालेगा. ये मार्च दिल्ली के मंडी हाउस से निकाला जाएगा. कैंपस के छात्रों की मांग है कि यूनिवर्सिटी में फीस बढोत्तरी के आदेश को वापस लिया जाए और वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार को हटाया जाए.
कल छात्राओं ने कैंपस में निकाला मार्च
इससे पहले कल जेएनयू की छात्राओं ने चंद्रभागा हॉस्टल से जेएनयू के मेन गेट तक महिला मार्च निकाला. इस मार्च का मकसद महिला छात्रों को हिम्मत देना था. पांच जनवरी रविवार शाम महिला हॉस्टल में घुसकर अज्ञात नकाबपोश लोगों ने छात्राओं पर हमला किया था, इसी के विरोध में महिलाओं ने कल एकजुटता दिखाई और छात्राओं से यह अपील भी की कि वह हॉस्टल छोड़कर न जाएं. हालाकिं कैंडल मार्च के दौरान बारिश शुरू हो गई जिस वजह से मार्च बीच में रोकना पड़ा लेकिन छाता लेकर कई छात्राएं प्रदर्शन के डटी रहीं.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने की वीसी से बात
कल मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेएनयू के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार से भी जेएनयू हिंसा को लेकर बातचीत की. मंत्रालय ने कहा कि छात्रों के साथ अधिक से अधिक संवाद स्थापित करें और फैकल्टी को विश्वास में लें. जेएनयू वाइस चांसलर कल मंत्रालय पहुंचे थे. उधर सरकार के सूत्रों ने दावा किया है कि जेएनयू मामले में पुलिस को नकाबपोश लोगों की पहचान के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. मामला सुलझने के कगार पर है.
दरअसल रविवार 5 जनवरी की पेरियार हॉस्टल, साबरमती हॉस्टल, जेएनयू टी प्वाइंट, 24 सेवन ढाबा पर नकाब पहने बदमाशों ने मारपीट और तोड़फोड़ की थी. इससे पहले दिन में नए सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन को लेकर भी लेफ्ट और एबीवीपी का छात्रों के बीच एडमिन ब्लॉक के बाहर झड़प हुई थी. कहा जा रहा है कि ये हिंसा फीस बढोत्तरी को लेकर ही हुई थी.
यह भी पढ़ें-
निर्भया कांड : तिहाड़ ने यूपी जेल मुख्यालय को दोबारा चिट्ठी भेजी, पहली पसंद 'पवन जल्लाद'
केजरीवाल ने मनोज तिवारी को दी चुनौती, कहा- BJP शासित राज्यों में दें फ्री बिजली-पानी
BJP ने उठाया सवाल, कहा- दीपिका निर्भया की मां से मिलने क्यों नहीं गईं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)