नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) दो नवंबर से चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलेगा. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पहले चरण में उन शोधार्थियों और पीएचडी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय आने की अनुमित होगी, जिन्हें प्रयोगशालाओं तक पहुंच की जरुरत है और अपनी थीसीज़ जमा करानी हैं.


जेएनयू कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल मार्च से ही बंद है. जेएनयू छात्र संघ मांग कर रहा है कि परिसर में शोधार्थियों की चरणबद्ध तरीके से वापसी की अनुमति दी जाए. छात्र संघ के सदस्य बीते शनिवार से विश्वविद्यालय के गेट पर बेमियादी धरने पर बैठे हैं.


जेएनयू प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दूसरा चरण 16 नवंबर से शुरू होगा. इसमें हॉस्टल में रहने वाले अंतिम वर्ष के पीएचडी छात्रों को आने की इजाजत होगी. बयान में बताया गया है कि दोनों चरणों में केंद्रीय पुस्तकालय और कैंटीन और ढाबे बंद रहेंगे.


ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में किसी केस की जांच के लिए CBI को पहले लेनी होगी इजाजत 


ओवैसी की चुनौती- योगी आदित्यनाथ अगर सच्चे योगी हैं तो 24 घंटे में साबित करें कि मैंने पाकिस्तान की तारीफ की 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI