JNUSU Election Result: सेंट्रल पैनल के चारों पदों पर लेफ्ट का कब्जा, दूसरे नंबर पर रही एबीवीपी
इस बार जेएनयूएसयू के चुनाव में 67.9% वोटिंग हुई थी. इसमे 5728 वोट डाले गए. सेंट्रल पैनल के चारों पदों पर संयुक्त लेफ्ट ने कब्जा जमाया है. जबकि सभी सीटों पर एबीवीपी दूसरे नंबर पर रही है. छह सितंबर को चुनाव हुए थे.
![JNUSU Election Result: सेंट्रल पैनल के चारों पदों पर लेफ्ट का कब्जा, दूसरे नंबर पर रही एबीवीपी JNUSU Election Result decleared Left wins all four Central Panel post JNUSU Election Result: सेंट्रल पैनल के चारों पदों पर लेफ्ट का कब्जा, दूसरे नंबर पर रही एबीवीपी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/17212222/jnusu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) के चुनाव नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए. सेंट्रल पैनल की सभी चार सीटों पर लेफ्ट संगठनों के संयुक्त मोर्चे ने जीत हासिल की है. बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने 17 सितंबर पर छात्रसंघ चुनाव नतीजे जारी करने पर रोक लगा दी थी. लेफ्ट संगठनों आईसा, एसएफआई,एआईएसएफ और डीएसएफ के संयुक्त रूप से चुनाव लड़ा था.
प्रेसिडेंट पद लेफ्ट की आइशी घोष, वाइस प्रेसिडेंट पद पर लेफ्ट के साकेत मून, जेनरल सेक्रेटरी पद पर लेफ्ट के सतीश यादव और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर लेफ्ट मोहम्मद दानिश ने कब्जा जमाया. प्रसिंडेट पद के लिए आशी घोष को कुल 2313 वोट मिले. एबीवीपी के मनीष जांगिद (1128) दूसरे स्थान पर रहे.
वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए साकेत मून को कुल 3365 वोट मिले. दूसरे नंबर पर एबीवीपी की श्रुति अग्निहोत्री (1335) दूसरे नंबर पर रहीं. वहीं जेनरल सेक्रेटरी पद के लिए सतीश यादव को 2518 वोट मिले. दूसरे नंबर पर एबीवीपी के सबरीश (1355) रहे. इसके साथ ही ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए मोहम्मद दानिश को 3295 वोट मिले. दूसरे नंबर पर सुमंता साहू (1508) रहे. बता दें कि इस बार जेएनयू में कुल 67.9% वोटिंग हुई थी. इसमे 5728 वोट डाले गए.
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)