नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रसंघ के चुनाव के लिए आज मतदान है. ये मतदान सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा. जेएनयू में इस बार मुख्य मुकाबला आइएसा-एसएफआई-डीएसएफ-एआईएसएफ गठबंधन (लेफ्ट यूनिटी), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और बिरसा फूले अंबेडकर स्टूडेंट्स असोसिएशन (बापसा) के बीच है. कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का पैनल भी चुनाव मैदान में है.


लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) भी पहली बार जेएनयू के छात्र संघ चुनाव में ताल ठोंक रही है. छात्र आरजेडी की तरफ से जयंत जिज्ञासु अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं. ऐसे में इस बार जेएनयू में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. तकरीबन 8 हज़ार वोटर 2018-19 के लिए छात्रसंघ के उम्मीदवारों के लिए वोट डालेंगे. पिछली बार लेफ्ट छात्र संगठनों ने छात्र संघ पर कब्ज़ा किया था. वहीं, साल 2015 में ABVP ने सह सचिव की सीट जीती थी. उसके बाद के चुनावों में ABVP लगातार मज़बूत होती रही है.


किस पार्टी से किन पदों पर कौन है उम्मीदवार
वामपंथी एकता पैनल (आइसा, एआईएसएफ, एसएफआई, डीएसएफ)
अध्यक्ष: एन. साई बालाजी
उपाध्यक्ष: सारिका चौधरी
महासचिव: एजाज अहमद राठेर
संयुक्त सचिव: अथूरा जयदीप


एबीवीपी पैनल
अध्यक्ष: ललित पांडेय
उपाध्यक्ष: गीताश्री बरुआ
महासचिव: गणेश गुजर
संयुक्त सचिव: वैंकट चौबे


बापसा पैनल:
अध्यक्ष: थालापल्ली प्रवीण
उपाध्यक्ष: पूरनचंद नायक
महासचिव: विश्वंभर नाथ प्रजापति
संयुक्त सचिव: कनकलता यादव


एनएसयूआइ पैन
अध्यक्ष: विकास यादव
उपाध्यक्ष: लीजे के. बाबू
महासचिव: मोहम्मद मोफिजुल आलम
संयुक्त सचिव: नगुरंग रीना


ये भी देखें


मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड । जस्टिस रंजन गोगोई भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे