नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय का एडमिशन प्रोसेस का शेड्यूल आते ही जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन ने गुरुवार को हड़ताल का ऐलान कर दिया. छात्र संघ ने इसे 'एंटी-स्टूडेंट' प्रोस्पेक्टस करार दिया. बता दें कि 15 मार्च से 2019-20 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर रहा है.


छात्र संघ के मुताबिक जेएनयू ने एंट्रेंस एग्जामिनेशन की फीस 300 गुना ज्यादा कर दी है. यूनियन का कहना है कि यूनिवर्सिटी के ई प्रॉस्पेक्टस जारी करने से पहले ही जेएनयू का प्रॉस्पेक्टस लीक हो गया है. जेएनयूएसयू के सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रोस्पेक्टस की कीमत में सामान्य वर्ग के लिए 3,600 रुपये, ओबीसी वर्ग के लिए 2,700 रुपये और एससी और एसटी श्रेणियों के लिए 1,800 रुपये बढ़ाई गई है.


इसी संबंध में उन्होंने गुरुवार को विश्वविद्यालय में हड़ताल का आह्वान किया और कहा कि इस दौरान कुलपति जगदीश कुमार का पुतला दहन किया जाएगा. छात्रसंघ के सदस्यों ने कुलपति को चेतावनी दी है कि वे "छात्र-विरोधी" प्रोस्पेक्टस को वापस ले लें, अन्यथा उन्हें मामलों को अपने हाथों में लेने के लिए मजबूर किया जाएगा.


यह भी देखें