नई दिल्ली: काला हिरण मामले में दोषी सुपरस्टार सलमान खान को दोषी मानते हुए जोधपुर की अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही उनपर 10000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. सलमान खान के साथ अभिनेत्री तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम और सैफ अली खान भी आरोपी थे. कोर्ट ने इन सभी को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया.
सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाया गया है. जहां उन्हें बैरक नंबर दो के सेल नंबर दो में रखा जाएगा, इसी बैठक के एक भाग में आसाराम बंद है. सलमान खान की ये बैरक जेलर के कमरे के पास है. सलमान खान को कैदी नंबर 106 दिया गया है.
बैरक नंबर दो में चार कमरे में हैं, पहले इस बैरक में डेढ़ नंबर बैरक के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद इसे तोड़ कर दोबारा बनाया गया. जेल प्रशासन ने बताया कि सलमान खान को सुरक्षा के मद्देनजर अलग कमरा दिया गया है. जेल में सलमान खान को एसी नहीं दिया जाएगा.
जोधपुर जेल को बेहद सुरक्षित जेल माना जाता है. बता दें कि पंजाब में जब खालिस्तानियों का आंदोलन चल रहा था तो उन आतंकवादियों यहां शिफ्ट किया गया था. इसके साथ जब कंधार में आतंकवादियों ने प्लेन हाईजैक किया था और बदले में आतंकियों की मांग की थी तो कुछ आतंकी इस जेल में भी बंद थे.