Jodhpur Violence: हिंसा पर भड़के Asaduddin Owaisi बोले- राजस्थान के मुसलमानों का न रमज़ान अमन से गुज़रा और न ईद
Jodhpur Violence Latest Update: असदुद्दीन ओवैसी ने जोधपुर में हुई हिंसा को लेकर सिर्फ अशोक गहलोत को ही निशाने पर नहीं लिया, बल्कि उन्होंने RSS और BJP को भी इस मामले में घेरा है.
Owaisi Hits out At BJP: जोधपुर में हुई हिंसा के मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट के जरिए बीजेपी और संघ परिवार (BJP and RSS) पर निशाना साधा है. जोधपुर हिंसा में अब तक कुल 141 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
ओवैसी ने कहा कि BJP और संघ परिवार के लोग बार-बार राजस्थान का माहौल ख़राब कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मंत्री का इतने जल्दी जोधपुर पहुंच जाना इस बात का सबूत है कि, BJP अपनी सियासत चमकाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
ये भी पढ़ें- Repo Rate Hiked: आरबीआई ने दिया बड़ा झटका, रेपो रेट बढ़ाकर 4.40 फीसदी किया, लोन होगा महंगा- बढ़ेगी EMI
ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) नफरत की आग को भड़का रही है और उसके मंत्री इसमें घी डालने का काम कर रहे हैं. अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की पिछली सरकार में भी मुसलमान, पुलिस की ज़ियादती और हिंदुत्ववादी संगठनों के ज़ुल्म का शिकार हुए थे और इस सरकार में भी हालात नहीं बदले हैं.
क्या गहलोत सरकार संघ से इतना डर गई है कि वो अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी भी नहीं निभाना चाहती? राजस्थान के मुसलमानों का न तो रमज़ान अमन से गुज़रा और न ही उनकी ईद। अगर गहलोत सरकार इन मुजरिमों के ख़िलाफ़ उदाहरणात्मक कार्रवाई करती तो क्या इन गुंडों की इतनी हिम्मत होती? 3/3
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 4, 2022
ओवैसी यहीं नहीं रुके, उन्होंने ये भी कहा कि क्या गहलोत सरकार संघ से इतना डर गई है कि वो अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी भी नहीं निभाना चाहती? राजस्थान के मुसलमानों का न तो रमज़ान अमन से गुज़रा और न ही उनकी ईद. अगर गहलोत सरकार इन मुजरिमों के ख़िलाफ़ उदाहरणात्मक कार्रवाई करती तो क्या इन गुंडों की इतनी हिम्मत होती?
यह भी पढ़ेंः Fake Stent: RTI से खुलासा- दिल्ली में गलत स्टेंट की वजह से हुई 265 की मौत, BJP ने केजरीवाल सरकार को घेरा