Jodhpur Violence Live: जोधपुर में ईद की नमाज के बाद पत्थरबाजी और बवाल से तनावपूर्ण हालात, नागोरी गेट-देवनगर समेत 10 थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू
Jodhpur Violence Live Updates: पुलिस ने जमा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.
LIVE
![Jodhpur Violence Live: जोधपुर में ईद की नमाज के बाद पत्थरबाजी और बवाल से तनावपूर्ण हालात, नागोरी गेट-देवनगर समेत 10 थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू Jodhpur Violence Live: जोधपुर में ईद की नमाज के बाद पत्थरबाजी और बवाल से तनावपूर्ण हालात, नागोरी गेट-देवनगर समेत 10 थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/e76a71b2756346a5a02f6fe16cec5670_original.png)
Background
Violence In Jodhpur: ईद से कुछ घंटे पहले राजस्थान के जोधपुर शहर में सोमवार देर रात सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया और इस दौरान पथराव में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस बल की तैनाती से हालात पर काबू पा लिया गया लेकिन मंगलवार को ईद की नमाज के बाद तनाव फिर बढ़ गया. पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने जालोरी गेट के पास के इलाके में पथराव किया जिसमें कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृहनगर है, उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. मिली जानकारी के अनुसार इस विवाद की शुरुआत सोमवार आधी आधी रात के बाद हुई जब अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ सदस्य ईद के मौके पर जालोरी गेट के पास एक चौराहे पर धार्मिक झंडे लगा रहे थे.
इसमें कहा गया है कि लोगों ने चौराहे में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर झंडा लगाया जिसका हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध किया. उन्होंने आरोप लगाया कि वहां परशुराम जयंती पर लगाए गए भगवा ध्वज को हटाकर इस्लामी ध्वज लगा दिया, इसको लेकर दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और झड़प हो गई.
पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पथराव में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने जमा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.
हालात काबू में कर लिए गए लेकिन मंगलवार सुबह जालोरी गेट के पास ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई. नमाज के बाद फिर तनाव बढ़ गया और उस इलाके में पथराव हो गया जिसमें कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. मुख्यमंत्री गहलोत ने घटना दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. गहलोत ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘जोधपुर के जालोरी गेट के निकट दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.’’
राजस्थान के मंत्री बोले - होगी सख्त कार्रवाई
जोधपुर में हुई घटना पर राजस्थान के गृह मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा है कि, ईद के मौके पर जो घटना हुई वो शर्मनाक है, हमने मौके का मुआयना किया है. इस मामले में 50 से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और प्रशासन के तरफ से कोई कमी पाई गई तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने पुलिस को दी प्रदर्शन की चेतावनी
जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने ईद के मौके पर हुई हिंसा को लेकर कहा कि, सुबह की नमाज के दौरान ऐसा क्या हुआ जो कारों को तोड़ा गया, घरों पर पत्थरबाजी की गई और महिलाओं के साथ बदसलूकी हुई. पुलिस ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया. सांसद ने कहा कि, हम प्रशासन को चेतावनी देते हैं कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जोधपुर में बड़ा प्रदर्शन करेंगे.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का गहलोत सरकार पर हमला
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान में हुई हिंसा को लेकर कहा कि, प्रदेशवासियों को गुमराह करके सत्ता में आई गहलोत सरकार का वोट बैंक राजनीति के चलते तुष्टिकरण की नीति को अपनाना मूल सिद्धांत बन गया है. जनता इस भ्रष्ट व नकारा सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
हिंसा के बाद सीएम गहलोत ने एडीजी लॉ एंड आर्डर को तत्काल जोधपुर जाने के दिए निर्देश
जोधपुर में ईद की नमाज के बाद हुई हिंसा की वजह से जहां 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ कानून व्यवस्था को लेकर सरकार सख्त है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और जोधपुर प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, एसीएस होम अभय कुमार, एडीजी लॉ एन्ड आर्डर हवा सिंह घुमरिया को स्थिति के मद्धेनजर हेलीकॉप्टर से तत्काल जोधपुर जाने को निर्देश दिए हैं.
तनावपूर्ण हालात के बाद जोधपुर के कई इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
राजस्थान के जोधपुर में ईद की नमाज के बाद पत्थरबाजी और बवाल के चलते माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है. सीएम अशोक गहलोत ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. इसके बाद कल रात 12 बजे तक के लिए कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. जहां पर धारा 144 लगाई गई है उसमें जोधपुर के 10 थाना क्षेत्र शामिल हैं. ये इलाके हैं- उदय मंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागोरी गेट, खांडाफलसा, प्रतापनगर और देवनगर शामिल है,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)