Jodhpur Violence Live: जोधपुर में ईद की नमाज के बाद पत्थरबाजी और बवाल से तनावपूर्ण हालात, नागोरी गेट-देवनगर समेत 10 थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू
Jodhpur Violence Live Updates: पुलिस ने जमा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.
जोधपुर में हुई घटना पर राजस्थान के गृह मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा है कि, ईद के मौके पर जो घटना हुई वो शर्मनाक है, हमने मौके का मुआयना किया है. इस मामले में 50 से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और प्रशासन के तरफ से कोई कमी पाई गई तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने ईद के मौके पर हुई हिंसा को लेकर कहा कि, सुबह की नमाज के दौरान ऐसा क्या हुआ जो कारों को तोड़ा गया, घरों पर पत्थरबाजी की गई और महिलाओं के साथ बदसलूकी हुई. पुलिस ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया. सांसद ने कहा कि, हम प्रशासन को चेतावनी देते हैं कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जोधपुर में बड़ा प्रदर्शन करेंगे.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान में हुई हिंसा को लेकर कहा कि, प्रदेशवासियों को गुमराह करके सत्ता में आई गहलोत सरकार का वोट बैंक राजनीति के चलते तुष्टिकरण की नीति को अपनाना मूल सिद्धांत बन गया है. जनता इस भ्रष्ट व नकारा सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
जोधपुर में ईद की नमाज के बाद हुई हिंसा की वजह से जहां 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ कानून व्यवस्था को लेकर सरकार सख्त है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और जोधपुर प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, एसीएस होम अभय कुमार, एडीजी लॉ एन्ड आर्डर हवा सिंह घुमरिया को स्थिति के मद्धेनजर हेलीकॉप्टर से तत्काल जोधपुर जाने को निर्देश दिए हैं.
राजस्थान के जोधपुर में ईद की नमाज के बाद पत्थरबाजी और बवाल के चलते माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है. सीएम अशोक गहलोत ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. इसके बाद कल रात 12 बजे तक के लिए कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. जहां पर धारा 144 लगाई गई है उसमें जोधपुर के 10 थाना क्षेत्र शामिल हैं. ये इलाके हैं- उदय मंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागोरी गेट, खांडाफलसा, प्रतापनगर और देवनगर शामिल है,
जोधपुर में ईद की नमाज के बाद झंडा लगाने को लेकर मचे बवाल के बाद बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान के सीएम गहलोत पर करार हमला किया. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया. राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि सीएम बताएं जोधपुर में कौन सा नारा लगा. राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा है कि सीएम ने कहा था कि करौली में जय श्रीराम का नारा लगा था.
जोधपुर में ईद के दिन नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर सरकार एक्शन में गई है. जोधपुर में हिंसा के बाद राज्य में कानून व्यवस्था की स्थितित को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डीजीपी और अन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है.
जालौरी गेट और कबूतर चौक इलाके में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस जहां बीजेपी को दोषी ठहरा रही है तो वहीं बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि एक सनकी साजिश के तहत जोधपुर में ये सब हो रहा है. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'जोधपुर में एक सनकी साजिश के तहत यह सब हो रहा है. राजस्थान सरकार के लिए धर्मनिरपेक्षता बस एक वोट बैंक का जरिया रह गया है. राजस्थान सरकार अपनी साजिश में ही फंस कर रह गई है. वहीं, बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज मुबारक दिन है, सब लोग अमन से त्योहार मना रहे हैं. जोधपुर के लोग किसी के बहकावे में ना आएं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस राज में ही दंगे होते हैं. बीजेपी शासित राज्यों में शांति है.
जोधपुर में भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास ने स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर इस्लामी ध्वज लगाने पर आपत्ति जताई. अपने समर्थकों के साथ मौजूद व्यास कहा, "उन्होंने बिस्सा जी की प्रतिमा पर (झंडा लगाया) और हमें इस पर कड़ी आपत्ति है। हम इसे नहीं भूलेंगे." भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर इस्लामिक झंडा लगाने की निंदा की. उन्होंने ट्वीट किया,'स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा जी की प्रतिमा पर अराजक तत्वों द्वारा इस्लामिक झंडे लगाना एवं परशुराम जयंती पर लगे केसरिया झंडे हटाना निंदनीय है.' पूनियां ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा,'आप सभी से निवेदन है कि शांति बनाए रखें. राज्य सरकार से मांग है कि अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई हो, राज्य में कानून का राज स्थापित हो.'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में ईद के दिन हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, ‘‘जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें.’’ जयपुर में एक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, जिला प्रशासन को निर्देश दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को गहलोत का जन्मदिन भी है लेकिन इस ताजा घटनाक्रम के मद्देनजर उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे उन्हें शुभकामना के संदेश भेज दें, शुभकामना देने मुख्यमंत्री निवास न आएं.
बैकग्राउंड
Violence In Jodhpur: ईद से कुछ घंटे पहले राजस्थान के जोधपुर शहर में सोमवार देर रात सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया और इस दौरान पथराव में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस बल की तैनाती से हालात पर काबू पा लिया गया लेकिन मंगलवार को ईद की नमाज के बाद तनाव फिर बढ़ गया. पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने जालोरी गेट के पास के इलाके में पथराव किया जिसमें कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृहनगर है, उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. मिली जानकारी के अनुसार इस विवाद की शुरुआत सोमवार आधी आधी रात के बाद हुई जब अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ सदस्य ईद के मौके पर जालोरी गेट के पास एक चौराहे पर धार्मिक झंडे लगा रहे थे.
इसमें कहा गया है कि लोगों ने चौराहे में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर झंडा लगाया जिसका हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध किया. उन्होंने आरोप लगाया कि वहां परशुराम जयंती पर लगाए गए भगवा ध्वज को हटाकर इस्लामी ध्वज लगा दिया, इसको लेकर दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और झड़प हो गई.
पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पथराव में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने जमा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.
हालात काबू में कर लिए गए लेकिन मंगलवार सुबह जालोरी गेट के पास ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई. नमाज के बाद फिर तनाव बढ़ गया और उस इलाके में पथराव हो गया जिसमें कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. मुख्यमंत्री गहलोत ने घटना दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. गहलोत ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘जोधपुर के जालोरी गेट के निकट दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -