Jodhpur में नहीं थम रहा बवाल, बीजेपी विधायक के घर के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़, CM गहलोत ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
Jodhpur Violence: बीजेपी विधायक सूर्यकांत व्यास के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. एक के बाद एक लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री कानून एवं व्यवस्था को लेकर एक्टिव हो गए हैं.
![Jodhpur में नहीं थम रहा बवाल, बीजेपी विधायक के घर के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़, CM गहलोत ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग Jodhpur violence Miscreants target parked car outside BJP MLA house Ashok Gehlot calls high level meeting Jodhpur में नहीं थम रहा बवाल, बीजेपी विधायक के घर के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़, CM गहलोत ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/b9bc1aa6bbd236623081dbe4471d4e0b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जोधपुर में ईद के मौके पर हालात लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. मंगलवार को बीजेपी विधायक के घर बाहर उपद्रवियों ने हंगामा किया है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक सूर्यकांत व्यास के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. एक के बाद एक लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री कानून एवं व्यवस्था को लेकर एक्टिव हो गए हैं.
मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात के सारे कार्यक्रमों को बीच में छोड़कर अशोक गहलोत मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच गए हैं और जोधपुर में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था को लेकर डीजीपी और वरिष्ठ अधिकारियों को इमरजेंसी हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. जोधपुर में दो समुदाय के बीच में कुछ शरारती तत्व तनाव पैदा कर रहे हैं. अशोक गहलोत पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जिला प्रशासन को निर्देश दे रहे हैं. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है.
राजस्थान के जोधपुर में ईद के मौके पर दो समुदाय के लोगों के बीच सोमवार रात से तनाव जारी है. जालोरी गेट इलाके में दो बार हुई हिंसा के बाद अब कबूतर चौक पर भी बवाल हुआ. दोनों जगहों के बीच दूरी एक किलोमीटर की है. रिपोर्ट के मुताबिक कबूतर चौक पर एक 5 साल की बच्ची के साथ मारपीट और दुकानों में लूटपाट की गई.
बता दें कि जोधपुर में सोमवार को तनाव के बाद मंगलवार सुबह ईद की नमाज के बाद फिर हिंसा भड़की थी. नमाज पढ़ने के बाद लोगों की भीड़ सोमवार की घटना वाली जालोरी गेट सर्कल पर पहुंची और पुलिस वालों पर पथराव कर दिया. पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया.
जोधपुर में झंडा फहराने को लेकर दो पक्षों के बीच टकराव हुआ था. सड़कों पर आधी रात को पत्थरबाजी हुई, जिसमें थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मी और 4 पत्रकार घायल हो गए. प्रशासन ने झंडा विवाद खत्म करने के लिए भगवा झंडे को हटाकर तिरंगा झंडा लगा दिया, जिससे अब विवाद खत्म हो जाए. हालांकि दूसरा समुदाय भगवा झंडा हटाकर अपना झंडा लगाने की मांग कर रहा था.
दरअसल झगड़ा जालोरी गेट सर्कल पर परशुराम जयंती के मौके पर लगे भगवा झंडे को हटाकर ईद का झंडा लगाने पर हुआ. दोनों पक्ष अपने अपने झंडे लगाना चाह रहे थे. जोधपुर में बवाल के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. साथ ही अफवाहें फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई है. प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति की अपील की है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)