अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती की सुरक्षा में सेंध, वॉशिंगटन में सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने 3 लोगों पर चलाई गोली
Joe Biden Granddaughter: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती नाओमी बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गोलियां भी चलाई.
Joe Biden Granddaughter Security: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. बाइडेन की पोती की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस एजेंट ने तीन लोगों पर गोली चलाई है. न्यूज एजेंसी एपी (AP) के मुताबिक, बाइडेन की पोती नाओमी बाइडेन (Naomi Biden) की एसयूवी (SUV) गाड़ी के शीशे को तीन लोगों ने तोड़ने की कोशिश की, इसके बाद सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने गोली चलाई.
अधिकारियों ने एपी से नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ''एजेंट्स नाओमी बाइडेन के साथ वॉशिंगटन के जॉर्जटाउन गए थे. एसयूवी गाड़ी पार्किंग में खड़ी थी. इस दौरान तीन लोग आए और उन्होंने इसका शीशा तोड़ना शुरू कर दिया.''
सीक्रेट सर्विस ने क्या कहा?
सीक्रेट सर्विस ने बयान जारी कर कहा कि तीनों लोग तुरंत लाल रंग की गाड़ी से भाग गए. सीक्रेट सर्विस ने तीनों की तलाश के लिए रीजनल बुलेटिन जारी किया है. इन पर सिर्फ एक सर्विस एजेंट ने गोली चलाई थी.