Joe Biden India Visit For G20 Summit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं. वह 7 सितंबर को देश आएंगे. व्हाइट हाउस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति दो दिवसीय शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. इसके बाद वह शनिवार और रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां वह और अन्य जी20 भागीदारों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.


हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन भारत नहीं आ सकेंगे, क्योंकि वह कोविड पॉजिटिव हैं. बाइडेन भारत आने वाले देश के 8वें राष्ट्रपति होंगे. भारत की आजादी के बाद पहले 50 साल में केवल तीन अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आए थे. वहीं, पिछले लगभग ढाई दशक में बाइडेन भारत आने वाले 5वें प्रेसिडेंट होंगे.


1-ड्वाइट डी आइजनहावर  
ड्वाइट डी आइजनहावर भारत का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे. वह 1959 में भारत आए थे. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और प्रधानमंत्री नेहरू से मुलाकात की और भारत की संसद को संबोधित किया. यह दौरा ऐसे समय में हुआ था, जब भारत को सूखे का सामना करना पड़ा था और खाद्य सामान की कीमतों पर दबाव बढ़ रहा था. इसके अलावा यहां औद्योगिक उत्पादन कम था और विदेशी मुद्रा की सप्लाई बेहद कम थी.  


2-रिचर्ड निक्सन
रिचर्ड निक्सन भारत आने वाले दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति थे. वह 1969 में भारत आए. इस दौरान उन्होंने कार्यवाहक राष्ट्रपति हिदायतुल्ला और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मुलाकात की. वह सिर्फ 23 घंटे के लिए भारत में थे. निक्सन पाकिस्तानी समर्थक थे और भारत की गुटनिरपेक्षता की नीति के खिलाफ थे. अमेरिका का मानना था कि उस समय भारत-पाक संबंध खराब हो रहे थे और निक्सन की यात्रा ने इसे संबोधित करने की कोशिश की थी.


3-जिमी कार्टर 
भारत दौरे पर आने वाले तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर थे. उन्होंने 1978 में भारत की यात्रा की. अपनी यात्रा में उन्होंने राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी और प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने संसद को भी संबोधित किया. उन्हें गुड़गांव के गांव दौलतपुर नसीराबाद की यात्रा के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है, जिसका नाम बदलकर कार्टरपुरी कर दिया गया था.  
 
4-बिल क्लिंटन
बिल क्लिंटन 2000 में भारत आए थे. उन्होंने राष्ट्रपति केआर नारायणन से मुलाकात की. ऊर्जा और पर्यावरण पर हस्ताक्षरित ज्वाइंट स्टेटमेंट को लेकर संसद को संबोधित किया. क्लिंटन की यात्रा किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की सबसे लंबी यात्रा थी. इस यात्रा को भारत-अमेरिका संबंधों में एक महत्वपूर्ण मोड़ देने के रूप में देखा जाता है.


5-जॉर्ज डब्ल्यू बुश 
जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने 2006 में भारत का दौरा किया था. इस दौरान अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए. बुश की यात्रा ने भारत के 'न्यूक्लियर अपार्थिड' के अंत की शुरुआत की और दोनों देशों ने भारत-अमेरिका परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए.


6- बराक ओबामा 
बराक ओबामा 2010 और 2015 में भारत आए. वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे, जिन्होंने अपने कार्यकाल में दो बार भारत का दौरा किया. अपनी पहली यात्रा के दौरान ओबामा ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और पीएम मनमोहन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने संसद को संबोधित किया. इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने मुंबई में यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल और उद्यमिता शिखर सम्मेलन में भाग लिया.


ओबेमा दूसरी बार 2015 में भारत आए. वह गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे. इस दौरान उन्होंने परमाणु समझौते पर सफलता की घोषणा की. समझौते पर 2008 में सहमति हुई थी, लेकिन किसी न किसी वजह से 6 साल अमेरिकी कंपनियों ने भारत में देनदारी को लेकर इसे टाल दिया था.


7- डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2020 में भारत आए थे. भारत की अपनी पहली यात्रा पर डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी ने मेलानिया, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनर और कई शीर्ष अधिकारियों के साथ अहमदाबाद, आगरा और नई दिल्ली का दौरा किया था. उन्होंने 24 फरवरी को अहमदाबाद में तीन घंटे बिताए थे. इस दौरान उन्होंने 22 किलोमीटर लंबे रोड शो में भाग लिया. इसके बाद उन्होंने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित किया. ट्रंप भारत आने वाले आखिरी राष्ट्रपति थे.


यह भी पढ़ें- 7 सितंबर को इंडोनेशिया जाएंगे पीएम मोदी, आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग