भुवनेश्वर: ओडिशा के सुंदरगढ़ से विधायक जोगेश सिंह ने मंगलवार को ओडिशा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने दो दिन पहले कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. सिंह ने ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष पी के अमात से मुलाकात की और उन्हें हस्तलिखित इस्तीफा सौंपा. जोगेश सिंह के इस्तीफे के साथ, 147 सदस्यीय सदन में कांग्रेसी विधायकों की संख्या घटकर 14 रह गई है.


एक सवाल के जवाब में जोगेश सिंह ने कहा कि उन्होंने फिलहाल यह तय नहीं किया है कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले ही ओडिशा में विपक्षी कांग्रेस को झटका देते हुए प्रदेश में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और झारसुगुडा के विधायक नब किशोर दास ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.


लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने बुक कराए सभी विमान और हेलीकॉप्टर, कांग्रेस को करना पड़ रहा है संघर्ष- आनंद शर्मा


ओडिशा में इस साल लोकसभा चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव होंगे. वहां अभी नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजेडी सरकार सत्ता में है.


नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.


यह भी देखें