Raj Kundra Case: मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ने राज कुंद्रा के मामले में किए अहम खुलासे | जानें क्या कुछ कहा?
मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि हॉटशॉट लंदन में रजिस्टर्ड है लेकिन इसकी कॉन्टेंट रीलेडेट सारी चीजें राज कुंद्रा के दफ्तर में किया जाता था. कुछ क्लिप भी ऑफिस से मिले हैं.
Raj Kundra in Police Custody: मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर मिलिंद भरांभे ने राज कुंद्रा मामले में कहा कि फरवरी 2021 में मालवणी पुलिस ने पोर्नोग्राफी मामले में एक केस रजिस्टर्ड किया था. केस में जांच के दौरान पता चला था कि महिला को काम दिलाने व ब्रेक देने के नाम पर बोल्ड सीन करने के लिए कहा गया फिर बोल्ड सीन, सेमी न्यूड और आगे तक बढ़ता गया. उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत हमारे पास आई थी.
इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुछ प्रोड्यूसर हैं इसमें जो जबरन ऐसी फिल्में करवाते हैं. उमेश कामत नामक शख्स को अरेस्ट किया है जो मुंबई का बिजनेसमैन है, यह विदेश में राज कुंद्रा का बिजनेस देखता था.
केंनरींन नामक और हॉटशॉट लंदन में रजिस्टर्ड है. लेकिन इसका ऑपरेशन कॉन्टेंट रीलेटेड सारी चीजें राज कुंद्रा के ऑफिस में किया जाता था. मिलिंद भरांभे ने बताया कि कुछ क्लिप भी हमें इसके ऑफिस से मिले हैं. कोर्ट से परमिशन लेकर कल हमने सर्च भी किया था.
मुंबई पुलिसे के ज्वाइंट कमिश्नर के मुताबिक, जून 2020 में एपल एप्लिकेशन ने अपने एप स्टोर से से इसे हटाया था. नवम्बर 2020 में गूगल स्टोर ने एप स्टोर से एप को हटा दिया था. उमेश, राज कुंद्रा का सारा काम देखता था.
गौरतलब है कि पोर्न वीडियो बनाने के मामले में कोर्ट ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. कल (19 जुलाई) रात को राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई. आज मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि राज कुंद्रा अपने एप हॉटशॉट के जरिए अश्लील वीडियो डीलिंग कर रहे थे. उसने एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था जिसका वह एडमिन था जहां वह हॉटशॉट्स की क्लिप से संबंधित वितरण और वित्तीय लेनदेन के बारे में चर्चा करता था.