लंदन: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी केस में मुख्य जांच अधिकारी सत्यव्रत कुमार को हटाए जाने की खबर का प्रवर्तन निदेशालय ने खंडन किया है. इससे पहले खबर आई थी कि ईडी ने सत्यव्रत कुमार का ट्रांसफर कर दिया. सत्यव्रत कुमार शुरुआत से ही इस केस से जुड़े हुए हैं. ज्वाइंट डायरेक्टर सत्यव्रत कुमार नीरव मोदी के केस की पैरवी के लिए लंदन में ही हैं.


प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कहा गया है कि जॉइंट डायरेक्टर सत्यव्रत कुमार का डेप्युटेशन टर्म खत्म हुआ है. उनका ट्रांसफर नहीं हुआ है. उन्होंने अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. ईडी ने कहा है कि सत्यव्रत कुमार कोयला आवंटन मामले की जांच जारी रखेंगे और बाकी अन्य मामले एडिशनल डायरेक्टर संभालेंगे.





19 मार्च को लंदन में गिरफ्तार हुआ था नीरव मोदी


बता दें कि करीब 14 हजार करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले में आरोपी नीरव मोदी को  19 मार्च को लंदन में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद उसे ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया था. इस मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होगी. बड़ी बात यह है कि ईडी ने ही नीरव मोदी के प्रत्यपर्ण की अर्ज़ी लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में दी थी. नीरव मोदी जनवरी 2018 से ही भारत से फरार है. नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ ईडी और सीबीआई जांच कर रही हैं.





क्या है पीएनबी मामला


पीएनबी ने 14 फरवरी को जानकारी दी कि उसके ब्रैडी हाउस ब्रांच में 11,500 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है. नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी पर 11,500 करोड़ रुपये कर्ज लेकर उसे नहीं चुकाने का आरोप लगाया. ये कर्ज पीएनबी के लैटर ऑफ अंडरटेकिंग के जरिए लिए गए और इनके आधार पर एक्सिस बैंक और इलाहाबाद बैंक की विदेशी ब्रांचों से भी कर्ज लिया गया.


यह भी पढ़ें-


पाकिस्तान लाशें गिनने में लगा हुआ है और विपक्षी सबूत मांग रहे हैं- पीएम मोदी


Lok Sabha Election 2019: ये हैं बीजेपी, कांग्रेस और गठबंधन के प्रत्याशी, यहां जानें कौन कहां से लड़ रहा है चुनाव


बिहार: NDA ने 39 तो महागठबंधन ने 31 उम्मीदवारों की घोषणा की, एक क्लिक में पढ़ें सभी के नाम और क्षेत्र


देखिए नरेंद्र मोदी के 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी' बनने की कहानी | ऑपरेशन 'लालचौक'


वीडियो देखें-