Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 8 नक्सली गिरफ्तार
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करते हुए 8 इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को दीपावली के खास पर्व पर बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने 'लाल आतंक' के खिलाफ बड़ी सफलता दर्ज करते हुए 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें सभी पर इनाम घोषित किया गया था.
पुलिस अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार संयुक्त टीम ने मोरपल्ली इलाके से 8 लाख रुपये और 5 लाख रुपये के इनामी दो समेत 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कवासी राजू 8 लाख का इनामी तो वहीं कलमू माड़ा 5 लाख का इनामी बताए जा रहे हैं. इनके अलावा सभी पर 1-1- लाख का इनाम था.
Chhattisgarh: A joint team of Sukma Police & CRPF arrested 8 Naxals including two who were carrying a reward of Rs 8 lakhs & Rs 5 lakhs on their heads, from Morpalli area
— ANI (@ANI) November 5, 2021
"IEDs, explosives & objectionable literature were recovered from their possession," police said yesterday pic.twitter.com/GCBYRD0if0
एसपी के अनुसार बताया जा रहा है कि 2 नवंबर को दिवाली से पहले किसी नक्सली गतिविधि को रोकने के लिए सुरक्षाबलों के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान उन्हें नक्सली आईडी लगाते दिखाई दिए. इसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया. नक्सलियों के पास से आईईडी, विस्फोटक और आपत्तिजनक साहित्य बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि नक्सलियों के निशाने पर पुलिस जवान थे. इसलिए वह आईडी लगा रहे थे. फिलहाल आगे भी उनका सर्च ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि इसी बीच नक्सल प्रभावित इलाका दंतेवाड़ा में डीआरजी और नक्सलियों के बीच हुई मुठबेड़ में एक 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर हो गया है. दंतेवाड़ा के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग की थी. जिसमें क्रॉस फायरिंग के दौरान नक्सली मारा गया. फिलहाल मारे गए नक्सली की पहचान प्लाटून नंबर 16 सेक्शन कमांडर रामसू के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ेंः
Delhi Pollution: 'बाहर मौसम बिल्कुल ठीक नहीं', दिल्ली के दम घोंटू प्रदूषण पर बोले सुप्रीम कोर्ट के जज
Farmers Protest: रोहतक के किलोई गांव में बीजेपी नेताओं को किसानों ने बनाया बंधक, भारी पुलिस बल तैनात