कर्नाटक संकट पर SC में हुआ व्हॉट्सएप जोक का जिक्रः अदालत में लगे ठहाके
जस्टिस सिकरी ने जैसे ही सोशल मीडिया के एक जोक का जिक्र किया अदालत में मौजूद वकीलों, पत्रकारों और दर्शक दीर्घा में उपस्थित लोगों की हंसी छूट गयी.
![कर्नाटक संकट पर SC में हुआ व्हॉट्सएप जोक का जिक्रः अदालत में लगे ठहाके Joke discussed in Supreme court today about Karnataka Dispute कर्नाटक संकट पर SC में हुआ व्हॉट्सएप जोक का जिक्रः अदालत में लगे ठहाके](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/18190924/SupremeCourt-580x395.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक के मौजूदा घटनाक्रम पर सुनवाई के दौरान बने तनावपूर्ण माहौल में उस समय जोरदार ठहाके लगे जब जस्टिस ए के सिकरी ने सोशल मीडिया पर चल रहे एक मजाक का जिक्र किया. इसमें एक रिसार्ट के मालिक जहां कांग्रेस और जेडीएस के विधायक रुके हैं ने भी सरकार बनाने का दावा करते हुये कहा है कि उसके पास 117 विधायक हैं. जस्टिस सिकरी निश्चित ही बेंगलुरू के ईगलटोन रिसार्ट में कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के ठहरे होने का जिक्र कर रहे थे.
जस्टिस सिकरी ने जैसे ही सोशल मीडिया के इस जोक का जिक्र किया अदालत में मौजूद वकीलों, पत्रकारों और दर्शक दीर्घा में उपस्थित लोगों की हंसी छूट गयी. जस्टिस ए के सिकरी, जस्टिस एस ए बोबडे और जस्टिस अशोक भूषण की तीन सदस्यीय स्पेशल खंडपीठ कर्नाटक के घटनाक्रम में राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कांग्रेस और जेडीएस की याचिका पर सुनवाई कर रही थी.
जस्टिस सिकरी ने यह किस्सा उस समय सुनाया जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री की ओर से पूर्व अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी पूरी तन्मयता के साथ बहस कर रहे थे. उनका कहना था कि सदन में शक्ति परीक्षण के लिये पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए क्योंकि विधायकों को राज्य के अलग अलग हिस्सों से बेंगलुरू पहुंचना होगा.
इस मामले में सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से मुकुल रोहतगी और कांगेस-जेडीएस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिब्बल और पी चिदंबरम मोर्चा संभाले थे और दोनों ही पक्ष अपने अपने तरीके से दलीलें पेश कर रहे थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)