Joshimath Land Subsidence Latest News: उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव से घरों में आई दरारें बर्फबारी के कारण और चौड़ी हो गई हैं. यह जानकारी चमोली के जिलाधिकारी ने दी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि भू-धंसाव का सामना कर रहे उत्तराखंड के जोशीमठ में भारी बर्फबारी के बाद ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं जो बताती है कि कुछ इलाकों की इमारतों में दरारें चौड़ी हो गई हैं.
जिलाधिकारी खुराना ने कहा है कि जोशीमठ में बर्फबारी जनित हादसे की स्थिति से निपटने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और पुलिस की टीमें अलर्ट पर हैं. जोशीमठ के राहत शिविरों का हाल बताते हुए डीएम ने कहा कि प्रशासन की टीम पीड़ित परिवारों को हर जरूरी सुविधा मुहैया कराने का काम कर रही है.
चमोली के जिलाधिकारी ने यह कहा
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा, ''हमारी टीम सभी जरूरी सुविधाएं जैसे कि हीटर, गरम पानी और अन्य चीजें सभी पीड़ितों को उपलब्ध कराने पर काम कर रही है.'' डीएम ने कहा कि राहत शिविरों में बिजली की समस्या पर नजर रखने के लिए एक कार्यकारी स्तर के इंजीनियर को तैनात किया गया है.
आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने दी ये जानकारी
इससे पहले शुक्रवार (20 जनवरी) को आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने जोशीमठ में चल रहे पुनर्वास और राहत कार्यों के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी. सिन्हा ने बताया था कि प्रभावित आठ किरायेदारों को प्रति परिवार 50 हजार रुपये की दर से तत्काल सहायता के रूप में चार लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है. सिन्हा के मुताबिक, जोशीमठ के 218 प्रभावित परिवारों को अग्रिम राहत के रूप में 3.27 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वितरित की जा चुकी है.
18 गर्भवती महिलाएं अपने घरों में ही रह रहीं
मीडिया से बात करते हुए सिन्हा ने कहा, ''जोशीमठ नगर निगम क्षेत्र में 18 गर्भवती महिलाएं हैं जो वर्तमान में राहत शिविरों में नहीं हैं. ये गर्भवती महिलाएं अपने घरों में रह रही हैं. इन महिलाओं का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. राहत शिविरों में 10 साल से कम उम्र के 81 बच्चे हैं, जिनका मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है.'' उन्होंने यह भी बताया कि जोशीमठ में केंद्र और राज्य सरकार के तकनीकी संस्थान नियमित रूप से सर्वे और अध्ययन के कार्य में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- JP Nadda Karnataka Visit: 'कांग्रेस एक योजना बता दे, जिससे हुआ कर्नाटक का विकास', जेपी नड्डा बोले- बीजेपी करेगी...