Joshimath Sinking News: जोशीमठ में लोगों ने किया विरोध, रोकी गई होटल गिराने की प्रक्रिया
Joshimath Sinking News Highlights: उत्तराखंड के जोशीमठ में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई इमारतों को ढहाने का काम शुरू हो गया है. ध्वस्तीकरण से जुड़ी हर लेटेस्ट खबर यहां लाइव ब्लॉग में पढ़ें.
LIVE

Background
Joshimath Sinking News Live: उत्तराखंड के जोशीमठ में क्षतिग्रस्त इमारतों को ढहाने का काम मंगलवार को शुरू होना है. अधिकारियों का कहना है कि जो इमारतें दरारों की वजह से दूसरी बिल्डिंगों के लिए खतरा बन सकती हैं, उन्हें जमींदोज किया जाएगा.
जोशीमठ के इलाके को तीन जोन में बांटा गया है, जो खतरनाक, बफर और पूरी तरह से सुरक्षित हिस्सों में रखे गए हैं. इन जोन को मैग्नीट्यूड के आधार पर भूस्खलन के खतरे को देखते हुए बनाया गया है.
बताया जा रहा है कि भू-धंसाव के शिकार जोशीमठ की 600 से ज्यादा इमारतों पर दरारें मिली हैं. इन इमारतों में जो सबसे बुरी तरह प्रभावित हुई होगी, उन्हें ध्वस्त किया जाएगा.
Joshimath Sinking Live: राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक हुई
Joshimath News Live: राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक में जोशीमठ में संवेदनशील ढांचों को सुरक्षित तरीके से गिराने को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया. तत्काल प्राथमिकता जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों से निवासियों की पूर्ण, सुरक्षित निकासी है.
Joshimath Sinking Live: होटल ध्वस्त करने की प्रक्रिया रोकने पर SDRF अधिकारी का बयान
Joshimath News Live: SDRF अधिकारी एम. मिश्रा ने कहा कि हम लोग होटल को ध्वस्त करने जा रहे थे मगर होटल के मालिक कुछ मांग उठा रहे हैं. हम CDO चमोली के द्वारा इनसे बात कर रहे हैं. इसमें निर्णय आने के बाद हम कार्रवाई करेंगे.
Joshimath Sinking Live: जोशीमठ में होटल गिराने की प्रक्रिया रोकी गई
Joshimath News Live: जोशीमठ में होटल मलारी को 'असुरक्षित' घोषित किया गया है मगर स्थानीय लोगों के विरोध के कारण इसे तोड़ना की प्रक्रिया को रोक दिया गया है. होटल मालिक ने कहा कि मैं होटल तोड़े जाने का विरोध नहीं कर रहा हूं. मैं केवल ये कह रहा हूं कि मुझे उचित मुआवजा दिया जाए.
उत्तराखंड: जोशीमठ में होटल मलारी को 'असुरक्षित' घोषित किया गया है मगर स्थानीय लोगों के विरोध के कारण इसे तोड़ना की प्रक्रिया को रोक दिया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2023
मैं होटल तोड़े जाने का विरोध नहीं कर रहा हूं। मैं केवल ये कह रहा हूं कि मुझे उचित मुआवजा दिया जाए: ठाकुर सिंह राणा, होटल मालिक pic.twitter.com/HTnzcbH8mP
Joshimath Sinking Live: जोशीमठ में होटल गिराने के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन
Joshimath News Live: जोशीमठ में एक होटल मालिक का परिवार होटल गिराने के खिलाफ गेट पर बैठा है. भारी हंगामा हो रहा है. पुलिस से धक्का मुक्की भी हो रही है, पुलिस लोगों को हटा रही है.
Joshimath Sinking Live: राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, ताजा स्थिति पर जानकारी ली
Joshimath News Live: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से राजभवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से जोशीमठ में भू धंसाव की स्थिति पर जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने जोशीमठ में भू धंसाव क्षेत्र में संचालित राहत और बचाव कार्यों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी दी. इससे पहले राज्यपाल ने मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधू से भी मुलाकात कर जोशीमठ में भू धंसाव क्षेत्र में संचालित राहत व बचाव कार्यों और नागरिकों की सुरक्षा हेतु उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

