श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज आतंकियों के साथ एनकाउंटर के दौरान पुलिसकर्मियों ने पत्रकारों पर भी हमला कर दिया. इस दौरान एबीपी न्यूज़ की टीम को निशाना बनाया गया. रिपोर्टर आसिफ की पिटाई की गई. इस दौरान डीआईजी तमाशबीन बने रहे. पुलिस ने पत्रकारों पर हवाई फायरिंग भी की, गोली का दो खोखा आसिफ के सिर पर लगा. वहीं दूसरे चैनल के रिपोर्टर का हाथ टूट गया. प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को भी पुलिस ने पीटा. पुलिस ने कई पत्रकारों के कैमरे तोड़ दिए.


कश्मीर प्रेस क्लब (KPC) और कमिटी ऑफ प्रोटेस्ट जर्नलिस्ट ने इस हमले की निंदा की है. केपीसी ने कहा कि राज्य प्रशासन हमला करने वाले सुरक्षाबलों के खिलाफ कार्रवाई करे.


आज सुबह आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के फतेह कदल इलाके को घेर लिया था. उसके बाद आतंकियों ने गोलियां चलाई और मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए.


आतंकवादियों की पहचान मेहराजुद्दीन बांगरू, फहद वजा और रईस के रूप में हुई है. रईस उस घर के मालिक का बेटा था, जहां यह मुठभेड़ हुई. अभियान के दौरान कांस्टेबल कमाल की मौत हो गई. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर के सारे स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है और मोबाइल पर इंटरनेट सेवाएं भी रोक दी हैं.