Journalist Slams Washington Post: अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने कैपिटल हिल हिंसा के सभी दोषियों को क्षमादान दे दिया. वाशिंगटन पोस्ट ने ट्रंप और बाइडेन प्रशासन द्वारा किए गए क्षमादान की तुलना की. इसको लेकर अखबार से जुड़े पत्रकार डेविड मैरानिस ने अखबार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इसकी आत्मा पूरी तरह खो हो गई है.
मैरानिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई पर लिखा, "आज सुबह वाशिंगटन पोस्ट के एडिटोरियल में अनिवार्य रूप से बाइडेन के संदिग्ध क्षमादान की तुलना ट्रंप के 6 जनवरी को हुई कैपिटल हिंसा आरोपियों के क्षमादान के साथ करना उचित नहीं था."
पत्रकार ने लिखा, "जिस अखबार का मैं 48 सालों से हिस्सा रहा हूं, उसने अपनी आत्मा पूरी तरह से खो दी है."
पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित हैं मैरानिस
75 वर्षीय मैरानिस तीन बार पुलित्जर पुरस्कार के फाइनलिस्ट हैं और 1992 में तत्कालीन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बिल क्लिंटन की कवरेज के लिए जीता था. उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की जीवनी समेत कई किताबें लिखी हैं.
ट्रंप ने इन आरोपियों को दिया क्षमादान
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपना दूसरा राष्ट्रपति कार्यकाल शुरू करने के बाद कई लोगों को क्षमादान दिया. उन्होंने 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल पर हुए हमले में दोषी ठहराए गए 1500 लोगों को आरोपमुक्त कर दिया. इसके अलावा गर्भपात विरोधी प्रदर्शनकारियों को भी क्षमा दे दी. इन लोगों पर बाइडेन प्रशासन द्वारा मुकदमा चलाया जा रहा था.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को दो पुलिस अधिकारियों को भी माफ कर दिया, जिन्हें 2020 में वाशिंगटन 20 वर्षीय ब्लैक मेन की मौत के मामले में दोषी ठहराया गया था. एक्सपर्ट्स को चिंता है कि कैपिटल हिल दंगों में आरोपी सभी लोगों की अंधाधुंध रिहाई से चरमपंथियों का हौसला बढ़ सकता है और राजनीतिक हिंसा और अधिक आम हो सकती है. इससे पहले बाइडेन प्रशासन ने पूर्व कोविड महामारी के सलाहकार एंथनी फौसी, रिटायर्ड जनरल मार्क और करीबी परिवार के सदस्यों को ट्रंप प्रशासन के तहत 'राजनीति से प्रेरित मुकदमे' से बचाने के लिए अग्रिम क्षमा जारी की थी. इसके अलावा कैपिटल हिल हमले की जांच करने वाली यूएस हाउस कमेटी के सदस्यों और कर्मचारियों को भी क्षमादान दिया.