नई दिल्लीः कर्नाटक में तीन दिन पहले हुई 76 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई पहली मृत्यु है. अब तक देश में दो लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवां दी है. व्यक्ति कर्नाटक के कलबुर्गी का रहने वाला था. राज्य सरकार ने बताया कि इस व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह था, जिस कारण उसका इलाज चल रहा था. मृत्यु पूर्व लिए गए उसके नमूनों की जांच में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है.


इतना ही नहीं अब सरकार को उसके अन्य कई लोगों को संपर्क में आने का भी शक है और यहीं कारण है कि कलबुर्गी में हाई अलर्ट रखा गया है. राज्य भर में तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. उधर राज्य में सभी सार्वजनिक जगहों को बंद रखा गया है, मॉल, मूवी थिएटर, पब्स, मैरिज हॉल जैसी सभी जगहों को बंद रखा गया है.


राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने ट्वीट किया कि इस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने, उन्हें पृथक रखने और प्रोटोकॉल में शामिल अन्य कदम उठाए जा रहे हैं.


यह व्यक्ति साउदी से फरवरी 29 को लौटा था. वह पहले हैदराबाद पहुंचा था और फिर वहां से कलबुर्गी. मार्च 5 को कलबुर्गी के एक प्राइवेट अस्पताल के आउट पेशंट डिपार्टमेंट ने भर्ती किया गया. जिसके बाद वह कलबुर्गी के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उसका परिवार किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने किसी और शहर के जाना चाहते थे.


जिसके बाद उसे हैदराबाद के केयर अस्पताल में के जाया गया. तेलंगाना सरकार ने यह भी बताया कि इस व्यक्ति को हैदराबाद के अस्पताल में भी ले जाया गया था जहां व्यक्ति की तबीयत लगातार बिगड़ती रही और यही कारण है कि वहां भी 36 लोगों की पहचान की गई है जो कि इस व्यक्ति के कॉन्टैक्ट में आए. व्यक्ति के सैंपल कलबुर्गी में टेस्टिंग के लिए 10 मार्च को लिए गए और बेंगलुरु लैब में कोरियर द्वारा भेजे गए. गुरुवार की सुबह सैंपल बेंगलुरु पहुंचे जहां रिजल्ट पॉजिटिव पाए गए.


व्यक्ति की मौत के बाद अब परिवार समेत अन सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है जो कि उस व्यक्ति के संपर्क में आए. यहां तक कि परिवार का इंटरव्यू करने पहुंचे चार पत्रकारों को भी अंदर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और तमाम टेस्ट किए जा रहे हैं.


उधर कोरोना से कलबुर्गी में हुई मौत के बावजूद लाखों की संख्या में श्रद्धालु वार्षिक शरणाबावेश्वर रथ यात्रा में भाग लेने पहुंचे. बावजूद इसके कि पुलिस और सरकार ने लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से साफ मना किया है.