JP Nadda Speech: 'राजनीतिक संवाद के स्तर को गिराने से बचें, भले ही विपक्ष...', BJP सोशल मीडिया टीम से बोले पार्टी चीफ जेपी नड्डा
JP Nadda Speech: बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार (4 अप्रैल) को कहा कि सोशल मीडिया समकालीन मुद्दों पर प्रतिक्रिया देने के लिए शुरुआती प्लेटफॉर्म बन गया है.
JP Nadda Speech: बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार (4 अप्रैल) को पार्टी की सोशल मीडिया टीमों से कहा कि वे संगठन के मूल्यों का पालन करें और राजनीतिक संवाद के स्तर को गिराने से बचें, भले ही विपक्ष कोई भी राजनीतिक विमर्श गढ़े.
नड्डा पार्टी के राज्यों की सोशल मीडिया टीमों के लिए आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने संगठन में बीजेपी कार्यकर्ताओं की भूमिका के बारे में भी बात की और कहा कि पार्टी के पास न केवल ‘‘सबसे बड़ा बल्कि सबसे प्रतिभाशाली’’ स्वयंसेवकों का नेटवर्क भी है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास के संदेश को जनता तक ले जा सकता है.
जे पी नड्डा ने क्या कहा?
बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि इस तरह के मंचों पर प्रामाणिक और उपयुक्त सामग्री के साथ आगे बढ़ने के लिए सोशल मीडिया टीमों की इस मौजूदा प्रतिभा का उपयोग किया जाना चाहिए. पार्टी नेताओं ने बताया कि दिनभर चली कार्यशाला का संचालन बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और संगठन के सोशल मीडिया और आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने किया.
सोशल मीडिया का लेकर क्या कहा?
बीजेपी के नेताओं ने कहा कि सत्र में सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की बीजेपी की सोशल मीडिया टीमों ने हिस्सा लिया. आगे बताया कि कार्यक्रम के दौरान नड्डा ने सोशल मीडिया के महत्व और युवाओं सहित समाज के एक बड़े वर्ग के बीच इसके व्यापक उपयोग पर जोर दिया. उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि कैसे सोशल मीडिया समकालीन मुद्दों पर समय पर प्रतिक्रिया देने के लिए प्राथमिक उपकरण बन गया है.
पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘‘बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राज्य की टीमों से 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के पार्टी के मूल्यों का पालन करने का आह्वान किया और उनसे राजनीतिक संवाद के स्तर को गिराने में शामिल नहीं होने को कहा, भले ही विपक्ष कोई भी विमर्श चुने.
ये भी पढ़ें- Defamation Case: 'OBC समाज का किया अपमान', नड्डा बोले- फिर चौकीदार चोर का शोर... राहुल गांधी की समझ बहुत छोटी