JP Nadda and Nitin Gadkari Viral Video: तेलुगू देशम पार्टी (TDP) सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार (12 जून 2024) को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह के अलावा बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. मंच की तस्वीरें और वीडियो खबरों की सुर्खियां भी बनीं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा एक वीडियो ने बटोरी है.
यह वीडियो जेपी नड्डा और नितिन गडकरी का है. सोशल मीडिया पर इन दोनों का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेपी नड्डा अपने हाथ पर एक छोटी सी डिब्बी से कुछ निकालते हैं और नितिन गडकरी को खाने के लिए देते हैं. इसके बाद वह खुद भी उसमें से गोली निकालकर खाते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को यह कहकर शेयर किया जा रहा है कि दोनों तंबाकू या गुटखा खा रहे थे. हालांकि हकीकत कुछ और है. आइए जानते हैं आखिर क्या थी वह चीज जो जेपी नड्डा गडकरी को ऑफर कर रहे थे.
क्या है वीडियो में दिखने वाली चीज की हकीकत
मंच पर बैठे जेपी नड्डा के हाथ में जो डिब्बी नजर आ रही है उसे जूम करके बारीकी से देखने पर पता चलता है कि यह तंबाकू या गुटखे की डिब्बी नहीं, बल्कि एक आयुर्वेदिक दवा की डिब्बी है. इस दवा का नाम योगी कंठिका है. इसका इस्तेमाल खांसी, गले की खराश के अलावा गले से जुड़ी दूसरी समस्याओं में भी कारगर है. ऐसे में यह साफ है कि जेपी नड्डा तंबाकू या गुटखा नहीं बल्कि योगी कंठिका की गोली खा रहे थे.
जेपी नड्डा को मिला है स्वास्थ्य मंत्रालय
जेपी नड्डा को पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स लगातार इसे लेकर मीम्स बना रहे थे कि हेल्थ मिनिस्टर ही तंबाकू खा रहे हैं. हालांकि लोगों के दावे गलत हैं. बता दें कि जेपी नड्डा इससे पहले पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में भी स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें
राहुल नहीं बनना चाहते हैं लोकसभा में विपक्ष के नेता! आखिर क्यों?