नई दिल्ली: विवादित बयान देने वाले बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी को लेकर पार्टी नेतृत्व ने सख्त रुख अख्तियार किया है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई से मुसलमानों को कथित रूप से निशाना बनाते हुए बयान देने को लेकर तिवारी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.


इससे पहले यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की तरफ से विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. पार्टी ने सुरेश तिवारी के बयान को अनुशासनहीनता मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया.


नोटिस में कहा गया है, ''भारतीय जनता पार्टी के आचरण के विरूद्ध आपके द्वारा सार्वजनिक रूप से वक्तव्य देने की शिकायत प्राप्त हुई है, जो समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है इसे पार्टी ने गंभीरता से लिया है.'' इसमें आगे कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रदेश कार्यालय को भेजने का कष्ट करें.


सुरेश तिवारी ने क्या कहा था?
देवरिया जिले की बरहज सीट से बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने कहा था कि लोग मुसलमानों से सब्जी ना खरीदें. उन्होंने कहा, "एक चीज ध्यान में रखियेगा मैं बोल रहा हूं ओपेनली कोई भी मियां के हाथों सब्जी नहीं लेगा."


तिवारी से इस संबंध में पूछे जाने पर फोन पर कहा, "17 या 18 अप्रैल को मैं जनता में मास्क और सैनिटाइजर वितरित कर रहा था. जब मैं नगर पालिका की बाउंड्री के पास पहुंचा तो करीब 17 से 18 लोग मेरे पास आए और शिकायत करने लगे कि तब्लीगी जमात के लोगों ने अफरातफरी मचा दी है और कोरोना वायरस फैला रहे हैं और वे अपने थूक से सब्जियों को भी दूषित कर रहे हैं."


उन्होंने आगे कहा, "मैंने लोगों से कहा कि उनसे (मुस्लिम सब्जी विक्रेताओं से) लड़ाई ना करें या कानून अपने हाथ में ना लें लेकिन उनसे खरीददारी बंद कर दें. मुझे बताइये कि मैंने क्या गलत कह दिया."


दिल्ली से लगी हरियाणा की सीमा बंद की गई, आवश्यक सेवाओं को अनुमति दी जाएगी- अनिल विज