नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही नई टीम का गठन करने वाले हैं. जे पी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली चुनाव की वजह से अभी तक टीम के गठन की प्रक्रिया को टाल दिया गया था लेकिन अब संगठन में कुछ बड़े बदलाव होंगे और पार्लियामेंट्री बोर्ड में खाली पदों को भरा जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी संगठन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पार्टी संगठन में जेपी नड्डा युवा चेहरों को तरजीह देंगे. युवा चेहरों के अलावा अनुभवी चेहरों को भी अनुपातिक जगह दी जाएगी. सूत्रों के अनुसार नई टीम के गठन के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यों से सुझाव भी मांगे हैं.
नड्डा ने नई टीम के गठन के लिए बकायदा सर्कुलर जारी कर राज्य की संगठन इकाइयों से नामों के सुझाव मांगे हैं. राष्ट्रीय टीम में युवा महिलाओं और अनुभवी को बराबर की जगह मिले इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व ने राज्यों को बाकायदा चिट्ठी भेजी है. जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय स्तर पर संगठनात्मक नियुक्ति के लिए प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री जल्द से जल्द कार्यकर्ताओं के नाम भेजें.
बीजेपी मुख्यालय की तरफ से भेजे गए सर्कुलर में सभी वर्गों के नाम प्रदेश की तरफ से केंद्रीय कार्यालय को जल्द भेजने के लिए कहा गया है. इसके तहत राज्यों से 10 सामान्य वर्ग के पांच युवा, पांच महिला, पांच अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों के कार्यकर्ताओं की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजने को कहा गया है. सभी राज्यों से नाम आने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व अध्यक्षों से सलाह मशवरा करके नई टीम के लिए नियुक्तियां करेंगे.
इस सर्कुलर में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी प्रदेशों से प्रदेश स्तर के संभावित पदाधिकारियों प्रदेश मोर्चा के संभावित अध्यक्ष और प्रदेश की कोर कमेटी की संभावित सूची तुरंत मंगवाई है, ताकि राष्ट्रीय अध्यक्ष उस को अंतिम रूप दे सकें. इसके पीछे तर्क यह है ऐसा करने से राज्यों में भी जल्द से जल्द प्रदेश इकाइयों का गठन हो सकेगा.
बता दें कि पिछले साल बीजेपी के संगठन के चुनाव हुए थे और उसके बाद से मंडल जिला स्तर के पदों को भरने के लिए प्रदेश अध्यक्ष संगठन के महामंत्रियों को निर्देश दिया जा चुका है. नड्डा की कोशिश है कि ऐसे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय टीम में जगह दी जाए. जिन्होंने पिछले दस सालों में संगठन के स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं. माना जा रहा है कि फरवरी महीने के अंत तक जेपी नड्डा अपनी नई टीम का एलान कर देंगे.
ये भी पढ़ें
मनोज तिवारी ने BJP प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे को लेकर अभी-अभी दिया है बड़ा बयान
गिरिराज सिंह बोले- देवबंद वाले बयान पर कायम, सोनिया और राहुल पर भी साधा निशाना