Rambhau Mhalgi Prabodhini Seminar: JP नड्डा का कांग्रेस पर हमला, कहा- 'भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई'
Rambhau Mhalgi Prabodhini Seminar: कांग्रेस पर तंज कसते हुए जेपी नड्डा ने कहा, विपक्षी पार्टी कांग्रेस की तो और भी स्थिति गंभीर है वो ना तो अब राष्ट्रीय है, ना भारतीय है और ना ही प्रजातांत्रिक पार्टी रह गई.
Rambhau Mhalgi Prabodhini Seminar: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी की ओर से आयोजित सेमिनार को संबोधित किया. इस संबोधन के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस सहित विपक्षी क्षेत्रीय दलों की जमकर खिंचाई की. अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने कहा, अब सियासी दलों में वंशवाद ही दिखाई दे रहा है केवल भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जहां परिवारवाद नहीं है बाकि आप किसी भी राजनीतिक पार्टी की बात कर लीजिए वो सिर्फ एक परिवार के सदस्यों की पार्टी बनकर रह गई है. जेपी नड्डा ने कहा, क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों में तो ये और तेजी से बढ़ा है. इनमें तो विचारधारा एक किनारे और परिवारवाद ही सामने आया है.
कांग्रेस पर तंज कसते हुए जेपी नड्डा ने कहा, विपक्षी पार्टी कांग्रेस की तो और भी स्थिति गंभीर है वो ना तो अब राष्ट्रीय है, ना भारतीय है और ना ही प्रजातांत्रिक पार्टी रह गई. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवींस, केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता आरसीपी सिंह के अलावा ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के एम थंबी दुरई और बीजेपी के राज्यसभा सांसद विनय सहस्रबुद्धे सहित कई नेता उपस्थित थे.
क्षेत्रीय पार्टियों को बताया पारिवारिक पार्टियां
इस मंच पर संगोष्ठी का उद्घाटन करने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपना संबोधन शुरू किया. जेपी नड्डा ने अपने संबोधन के शुरुआत में ही क्षेत्रीय दलों में किया जाने वाले परिवारवाद को सामने रखा और इन पर जोरदार हमले किए. नड्डा ने कहा, समाजवादी पार्टी (SP), इंडियन नेशनल लोकदल (RLD), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), शिरोमणि अकाली दल (SAD),बीजू जनता दल (BJD), वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress), तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और शिव सेना सहित विभिन्न राजनीतिक दलों का नाम लेते हुए बताया कि ये क्षेत्रीय पार्टियां अब पारिवारिक पार्टियां बन गईं हैं.
टीएमसी और झामुमों पर हमला
जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) को 'बुआ- भतीजे की पार्टी' बताया. वहीं झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के मुखिया शिबू सोरेन के बुजुर्ग होने के बाद पार्टी की कमान बेटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संभाल ली है. नड्डा ने कहा कि ये जो परिवारवाद वाली पार्टियां हैं, इनका उद्देश्य सिर्फ सत्ता का पाना होता है ये किसी विचारधारा को नहीं मानते हैं और न ही इनकी कोई अपनी विचारधारा होती है इनके कार्य भी बिना लक्ष्य के होते हैं.
कांग्रेस पर बोला हमला
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस भी अब सिर्फ भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है. ये ना तो अब राष्ट्रीय रह गई है, ना भारतीय और न ही प्रजातांत्रिक. 1975 में इमरजेंसी का ऐलान पार्टी की मानसिकता को बताता है. कांग्रेस अपनी विचारधारा से भटक गई , नेहरू जी ने ख़ुद कहा था कि धारा 370 अस्थायी है और ख़ुद ही घिस जाएगी लेकिन कांग्रेस ने संसद में 370 हटाने का विरोध किया. बीजेपी अध्यक्ष ने क्षेत्रीय राजनीतिक दलों पर हमला जारी रखते हुए कहा ये सिर्फ अपने परिवार का भला देखती हैं ये सिर्फ सत्ता में आना चाहती हैं इसके लिए इन्हें कुछ भी करना पड़े. ऐसी पार्टियां सत्ता में आने के लिए जाति और धर्म के आधार पर स्थानीय लोगों का ध्रुवीकरण करने से भी बाज नहीं आती हैं.