Telanagana : जेपी नड्डा ने बंडी संजय कुमार की गिरफ्तारी को बताया अवैध, बोले- BJP को मिल रहे समर्थन से परेशान हैं केसीआर
Bandi Sanjay Kumar : बंडी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar)हैदराबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ जनगांव में विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
JP Nadda on Sanjay Kumar Arrest: तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंडी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar)को जनगांव पुलिस के हिरासत में लिए जाने को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda)ने अवैध गिरफ्तारी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने इस गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की. साथ ही उन्होंने केसीआर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्ट और परिवार केंद्रित शासन के खिलाफ राज्य के हर कोने से बीजेपी को मिल रहे भारी समर्थन को देखकर केसीआर परेशान हैं.
दरअसल, संजय कुमार हैदराबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ जनगांव में विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. यह विरोध टीएस पुलिस द्वारा बीजेपी नेताओं के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज करने के खिलाफ किया जा रहा था.
अपनी प्रजा संग्राम यात्रा
बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने बंदी संजय की गिरफ्तारी की निंदा की है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि संजय, जो अपनी 'प्रजा संग्राम पदयात्रा' कर रहे थे उन्हें पुलिस ने जबरन गिरफ्तार किया. संजय कुमार ने 2 अगस्त को यादाद्री से अपनी प्रजा संग्राम यात्रा के तीसरे चरण का शुभारंभ किया था.
क्या है पूरा मामला
तेलंगाना पुलिस ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए मंगलवार को राज्य भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को हिरासत में लिया था. बीजेपी नेता एनवी सुभाष ने कहा कि संजय कुमार हैदराबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ धरना दे रहे थे.
एनवी सुभाष ने कहा कि संजय कुमार द्वारा की गई भाजपा प्रजा संग्राम पदयात्रा पर पुलिस की हालिया कार्रवाई स्पष्ट रूप से तेलंगाना में लोकतंत्र के लिए खतरा है. लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी को टीआरएस सरकार की तानाशाही और लोकतंत्र विरोधी कार्रवाइयों और नीतियों की निंदा करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें :