JP Nadda Constituted Committee: अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इसके लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इस वजह से साल 2023 का बजट पेश करने के साथ ही पार्टी बजट 2023 पर पर देशव्यापी चर्चा कराने जा रही है. इसके लिए उसने पूरी तैयारियां कर ली हैं. 1 फरवरी से ही ये अभियान शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 9 सदस्यीय कमेटी का गठन कर लिया है.
देशव्यापी चर्चा की कमेटी में कौन
केंद्रीय बजट 2023-24, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा और इसी के साथ इस बजट पर देशव्यापी चर्चा शुरू हो जाएगी. 1-12 फरवरी तक बीजेपी बजट पर देशव्यापी अभियान चलाएगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसके लिए 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी को इस समिति का संयोजक बनाया गया है. केंद्रीय स्तर पर इस समिति में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, किसान और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अनेक आर्थिक विशेषज्ञों को सदस्य बनाया गया है.
बजट पर सम्मेलन और प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रहेगा जोर
देश की राजधानी सहित 50 महत्वपूर्ण केंद्रों पर भारत सरकार के मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित आर्थिक विशेषज्ञ 4-5 फरवरी तक ‘बजट पर सम्मेलन’ और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बजट को लेकर बीजेपी का ये बड़ा प्लान है. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष प्रदेशों की राजधानी में 2 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेस करेंगे. सभी जिलों में सम्मेलन आयोजित कर ब्लॉक लेवल तक बजट की अहम बातों के बारे में जनता को बताया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Budget 2023: क्या सपने पूरे करने वाला होगा मोदी सरकार का बजट? सर्विस क्लास को मिल सकती है ये खुशखबरी