BJP Meeting: 'बूथ कैसे हो मजबूत और लोकसभा...', BJP के राष्ट्रीय महासचिवों का जेपी नड्डा के साथ चला 7 घंटे का मंथन
BJP General Secretaries Meeting: बीजेपी ने 2023 में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है.
BJP General Secretaries Meeting: बीजेपी ने 2023 में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के साथ मंगलवार (10 जनवरी) को दिल्ली में करीब सात घंटे बैठक की.
सूत्रों ने बताया, ''साल 2024 के लोकसभा चुनावों और आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बूथ को सशक्त करने, वरिष्ठ नेताओं के लोकसभा प्रवास कार्यक्रम और भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 सम्मेलन से लोगों को जोड़ने के बारे में विस्तार से चर्चा हुई.'' लोकसभा प्रवास कार्यक्रम का उद्देश्य बीजेपी के चिह्नित उन 160 सीट पर बेहतर प्रदर्शन करना है, जिन पर उसका प्रदर्शन परंपरागत रूप से अच्छा नहीं रहा है.
बीजेपी मुख्यालय में चली इस मैराथन बैठक में नड्डा के अलावा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष, सुनील बंसल, अरुण सिंह, तरुण चुग, दुष्यंत गौतम, सीटी रवि, विनोद तावड़े और डी पुरंदेश्वरी शामिल हुए. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह भी इस मीटिंग में मौजूद थे.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा
सूत्रों ने कहा कि मिजोरम और त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर खासकर बात हुई. दिल्ली में 16-17 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक की तैयारियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई. बता दें कि साल 2023 में त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, कर्नाटक, मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होना है. इसे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है.
क्या बढ़ेगा जेपी नड्डा का कार्यकाल?
पार्टी प्रमुख के रूप में नड्डा का तीन साल का कार्यकाल इस महीने के अंत में पूरा हो रहा है और इस बात की पूरी संभावना है कि आगामी चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ाया जाए. हालांकि, सूत्रों ने कहा कि नए चुनाव होने तक पद पर बने रहने की परंपरा है. उन्होंने कहा कि केवल संसदीय बोर्ड ही राष्ट्रीय अध्यक्ष से संबंधित कोई भी निर्णय ले सकता है.
जी-20 को लेकर क्या कहा?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महासचिवों के साथ बैठक में नड्डा ने जी-20 पर खासा जोर दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के मुताबिक इससे जुड़े कार्यक्रमों में आम लोगों की अधिक से भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया. पीएम मोदी ने इस अवसर का उपयोग देश की विरासत और सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित करने पर जोर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा जी-20 से संबंधित संगठनात्मक कवायदों का समन्वय करेंगे. भारत ने सितंबर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले 56 शहरों में करीब 200 कार्यक्रमों की योजना बनाई है.
यह भी पढ़ें- Punjab Politics: BJP का पंजाब की AAP सरकार पर वार, बीजेपी नेता ने की मुख्यमंत्री मान से इस्तीफे की मांग