JP Nadda Meeting In BJP Office: अगले साल की शुरुआत होने वाले पांच राज्यों की चुनावी तैयारियों और पार्टी की रणनीति को लेकर आज भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राज्य प्रभारियों की बैठक हुई. बैठक में आगामी चुनावों की तैयारियों और मोदी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को आम जनता तक व्यापक तौर पर पहुंचाने और प्रचार-प्रसार करने को लेकर चर्चा की गई. वैसे तो बीजेपी ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव तैयारी पिछले कुछ महीनों से ही शुरू कर दी थी लेकिन आज बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक के दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि कैसे पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं अलग-अलग कार्यक्रमों में गति लायी जा सकती है.


पार्टी की ओर से चलाए जाने वाले अभियान को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के पदाधिकारियों और राज्य प्रभारियों की बैठक की. बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को जनता के सामने उजागर करने की रणनीति पर चर्चा की गई.


चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा


वैसे तो इस बैठक में बीजेपी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी और राज्य प्रभारी मौजूद थे लेकिन इस बैठक का मुख्य मुद्दा अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने पर ही रहा. इसके साथ ही बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुईं की आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की क्या भूमिका हो सकती है और चुनावों को देखते हुए और क्या ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है इसको लेकर भी चर्चा हुई.


बीजेपी मुख्यालय में हुई इस बैठक से पहले पिछले कुछ महीनों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें की थी और उन बैठकों में प्रधानमंत्री ने जिन मुद्दों और अजेंडा को उठाया था उस पर पार्टी कितना काम कर पायी है उसकी समीक्षा तो हुई है साथ ही इस बात की रूप रेखा भी तैयार की गई की अगले 100 दिनो में पार्टी क्या कुछ करेगी.


सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाएं


बीजेपी मुख्यालय में हुई इस बैठक में चुनावी राज्यों में संगठन का विस्तार और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने की योजना पर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही विपक्ष की नकारात्मक राजनीति के जवाब में मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुचाने की रणनीति तैयार की गई है.



Kashmir Terror News: जम्मू कश्मीर में एक और हाई अलर्ट जारी, नए आतंकी समूह 'हरकत 313' इन जगहों पर कर सकता है हमला


Poonch Encounter: पुंछ में एनकाउंटर का आज आठवां दिन, आतंकियों ने 11 नागरिकों की हत्या की, जानें अब तक क्या हुआ?