JP Nadda Kerala Visit: नमो टी स्टॉल पर जेपी नड्डा ने पी चाय, कोट्टायम से UPA पर बरसे
JP Nadda in Kerala: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. राज्य में बीजेपी की पकड़ मजबूत करने के लिए वह पार्टी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं.
BJP President JP Nadda in Kerala: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज से केरल (Kerala) के दो दिवसीय राजनीतिक दौरे (Political Visit) पर हैं. कोचीन हवाई अड्डे (Cochin Airport) पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद अलुवा निर्वाचन क्षेत्र (Aluva Constituency) में दौरे के दौरान नड्डा एक नमो टी स्टॉल (NAMO Tea Stall) पर चाय पीते नजर आए. बीजेपी अध्यक्ष ने कोट्टायम (Kottayam) में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
नड्डा का केरल दौरा राजनीतिक रूप से इसलिए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि वायनाड सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' इस समय केरल से होकर गुजर रही है और हाल में राज्य में एनआईए और ईडी ने इस्लामिक संगठन पीएफआई से जुड़े लोगों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की है. केरल पीएफआई का गढ़ रहा है. साथ ही राज्य में बीजेपी की पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से नड्डा केरल पहुंचे हैं. इस तरह नड्डा एक तीर से तीन शिकार करेंगे.
Tea with the team.
— BJP (@BJP4India) September 25, 2022
Shri @JPNadda enjoying tea at NAMO tea stall in Aluva constituency during his visit in Kerala. pic.twitter.com/2YkeRDJrSF
कोट्टायम में क्या कहा नड्डा ने
कोट्टायम में एक कार्यक्रम में नड्डा ने कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन पर निशाना साधा. नड्डा ने कहा, ''यूपीए के दौर में, सरकार की मदद से कुछ ही भाग्यशाली लोगों को घर का मालिक बनने का लाभ मिलता था. वहीं, हमारे प्रधानमंत्री ने हर सिर के ऊपर छत की कल्पना की है.''
नड्डा ने कार्यक्रम में कहा, ''पीएम मोदी ने तय किया है कि दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती 25 सितंबर के दिन को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाए. अंत्योदय दिवस का मतलब है कि जिनके पास कुछ नहीं है, जो हाशिये पर हैं और जो वंचित हैं, उन्हें सशक्त बनाना है.''
केरल में क्या है नड्डा का कार्यक्रम
नड्डा के दौरे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बीजेपी प्रवक्त अनिल बलूनी ने मीडिया को बताया था कि पार्टी अध्यक्ष कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे और राज्य में संगठन के नए जिला कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे. बलूनी के मुताबिक, नड्डा केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे और श्री नारायण गुरु तीर्थ केंद्र भी जाएंगे. उन्होंने जानकारी दी थी कि नड्डा रविवार को नागमपदम में कोट्टायम बीजेपी जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और सोमवार को थायकॉड में बीजेपी के एक और जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Politics: राजस्थान का 'चन्नी' कौन होगा? सुनील जाखड़ ने कांग्रेस से पूछा ये तीखा सवाल