BJP Chief Raipur Visit: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रायुपर में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों को जाति के नाम पर लड़ाती है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर सियासी हमला करते हुए कहा कि वो सिर्फ एक परिवार की सेवा में लगे हैं.


लोगों की चिंता नहीं
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा, 'कुछ दिन पहले हमारे यहां 71 आदिवासी भाई मारे गए और भूपेश बघेल केरल में राहुल गांधी के साथ ताली बजा रहे थे. छत्तीसगढ़ को छोड़ दिया है, कोई चिंता नहीं है. जनता को छोड़कर एक परिवार की सेवा में लग गए हैं," आगे जेपी नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक तरफ कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार है, जो सिर्फ और सिर्फ जनता को लूटने में लगी है, वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी की सरकार थी, जो दिन-रात छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा में लगी थी.


जाति के नाम पर लड़ाया
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की राजनीति की संस्कृति बदल डाली है. एक समय था, जब कांग्रेस के भूपेश बघेल जैसे नेता भाई को भाई से लड़ाते रहे हैं, जाति के नाम पर वोट मांग कर समाज को खंडित करते रहे हैं, भ्रष्टाचार के सहारे लोगों को गुमराह करते रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि राजनीति, कुर्सी पर बैठने का विषय नहीं है, राजनीति, गद्दी पर अड्डा जमाने का विषय नहीं है, राजनीति सेवा के भाव से है और बीजेपी के लिए सेवा ही लक्ष्य है.


यह भी पढ़ें-


Bharat Jodo Yatra: लंबा रास्ता, आइडिया ऑफ इंडिया की लड़ाई... राहुल गांधी ने इस तरह किया बीजेपी पर हमला


Madrasa Survey: मदरसों के सर्वे को लेकर योगी सरकार पर बरसीं मायावती, कहा- 'बीजेपी की टेढ़ी नजर है'