JP Nadda On Agnipath Yojana: 'अग्निपथ' विवाद पर जेपी नड्डा की युवाओं को नसीहत, कहा- प्रदर्शन छोड़ पीएम मोदी पर करें भरोसा
JP Nadda On Agnipath Yojana: 'अग्निपथ योजना' का देशभर में हो रहे विरोध के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने युवाओं से इस स्कीम को गहराई से समझने की अपील की है.
JP Nadda On Agnipath Yojana: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) ने रक्षा भर्ती योजना 'अग्निपथ' का विरोध कर रहे युवाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर विश्वास करने का आह्वान किया. उन्होंने युवाओं से आंदोलन समाप्त करने और चर्चा का रास्ता चुनने समेत योजना को विस्तार से समझने की अपील की है.
इसी दौरान जेपी नड्डा ने कुछ ताकतों पर देश में सुधार या बदलाव नहीं चाहने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि इस योजना के बारे में युवाओं को गुमराह किया जा रहा है. नड्डा ने कहा, 'मैं अपने युवा मित्रों से अपील करना चाहता हूं कि अग्निपथ एक क्रांतिकारी योजना है. भारतीय सेना को विश्व स्तर पर मजबूत स्थिति में रखने के लिए यह एक बड़ा क्रांतिकारी कदम है. हमें इसे समझना होगा. उन्होंने कहा कि मुझे अच्छे से पता है कि उन्हें बरगलाने और गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.'
प्रधानमंत्री मोदी पर करें विश्वास- जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, 'मैं अपने युवा मित्रों से कहना चाहता हूं कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास करना चाहिए, जिस तरह से उन्होंने देश की सेवा की है आने वाले दिनों में अग्निपथ से निकलने वाले अग्निवीर दुनिया के सामने खुद को स्थापित करके हमेशा देश की रक्षा के लिए जाने जाएंगे.'
योजना को गहराई से समझने की युवाओं से की जेपी नड्डा ने अपील
सत्तारूढ़ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई राज्यों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. नड्डा ने युवाओं से योजना को गहराई से समझने की अपील करते हुए कहा, 'यह जानने की कोशिश करें कि 17 साल की उम्र में (योजना से) युवाओं को न केवल सेना के लिए बल्कि अपने पूरे जीवन में बदलाव के लिए प्रशिक्षित होने का मौका मिलता है.'
यह भी पढ़ें.