Parliament Session: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान आज सोमवार (01 जुलाई) को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा और भगवान शिव से लेकर हिंदुओं तक पर बात की. इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी सिवाए झूठ और हिंदुओं से नफरत के अलावा कुछ और नहीं करते.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा, “पहला दिन, सबसे खराब प्रदर्शन! झूठ + हिंदू घृणा = संसद में राहुल गांधी जी. तीसरी बार असफल हुए एलओपी को उत्तेजित, दोषपूर्ण तर्क करने की आदत है. उनके आज के भाषण से पता चला है कि न तो उन्होंने 2024 के जनादेश को समझा है (उनकी लगातार तीसरी हार) और न ही उनमें कोई विनम्रता है.”
‘राहुल गांधी को हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए’
जेपी नड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं का अपमान किया है, उन्हें इसके लिए माफी माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने लिखा, “राहुल गांधी जी को सभी हिंदुओं को हिंसक कहने के लिए तुरंत उनसे माफ़ी मांगनी चाहिए. यह वही व्यक्ति हैं जो विदेशी राजनयिकों से कह रहे थे कि हिंदू आतंकवादी हैं. हिंदुओं के प्रति यह अंतर्निहित नफरत बंद होनी चाहिए.”
‘5 बार सांसद बन चुके हैं लेकिन संसदीय मर्यादा नहीं सीख पाए’
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “विपक्ष के नेता अब पांच बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने संसदीय मर्यादाएं नहीं सीखी हैं और न ही उन्हें शिष्टाचार की समझ है. बार-बार वे बातचीत के स्तर को गिरा देते हैं. आज उन्होंने अध्यक्ष के प्रति जो कहा, वह बहुत ही घटिया था. उन्हें अध्यक्ष से माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने उनकी ईमानदारी और व्यक्तित्व पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं.”
‘सिवाए झूठ के कुछ नहीं बोलते राहुल गांधी’
जेपी नड्डा ने कहा, “विपक्ष के नेता ने हमारे मेहनती किसानों और बहादुर सशस्त्र बलों से जुड़े मामलों सहित कई मामलों में झूठ बोला है. एमएसपी और अग्निवीर पर झूठे दावों के लिए केंद्रीय मंत्रियों की ओर से उनकी तथ्य जांच की गई. अपनी सस्ती राजनीति के लिए, वह हमारे किसानों और सुरक्षा बलों को भी नहीं बख्शते.”
ये भी पढ़ें: जैसे ही राहुल गांधी ने उठाई भगवान शिव की तस्वीर, घूम गया कैमरा! कांग्रेस ने बताया जादू