गैर बीजेपी शासित राज्यों में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचार जीवंत लोकतंत्र के लिए खतरा- जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लगातार कई ट्वीट किए. इसमें उन्होंने कहा कि गैर बीजेपी शासित राज्यों में बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. उनका निशाना पश्चिम बंगाल, केरल और राजस्थान जैसे राज्यों की तरफ है.
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट करके विपक्ष शासित राज्यों पर निशाना साधा है. जेपी नड्डा ने ट्वीट करके कहा है कि पिछले कुछ दिनों में यह देखा गया है कि विपक्षी शासित राज्यों में, सोशल मीडिया पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्वतंत्र आवाजों को लक्षित करने के लिए राज्य की मशीनरी का इस्तेमाल गलत तरीके से किया गया है. कोरोना वायरस के संकट काल के दौरान स्थानीय सरकार के लिए सरकार संचालन महत्वपूर्ण है लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं को लक्षित कर उनकी आवाज को दबाने आवाज को दबाना एक जीवंत लोकतंत्र में यह अस्वीकार्य है.
जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, ''सार्वजनिक जीवन में लोगों की बहस और आलोचना की संस्कृति हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का एक अभिन्न हिस्सा है, लेकिन सत्ता में रहने वालों के लिए राज्य एजेंसियों का असहमति के लिए उपयोग करना असहनीय है. विपक्ष को राजनीतिक तर्कों का पालन करना चाहिए, जब उनकी असफलता पर सवाल उठाया जाता है.''
In the last few days, it has been observed that in opposition ruled states, the state machinery has been used unfairly to target BJP workers and independent voices on social media, critical of the local government's handling of Covid. In a vibrant democracy, this is unacceptable.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 18, 2020
अपने एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ''मैं हर बीजेपी कार्यकर्ता, समर्थक और शुभचिंतक को आश्वस्त करना चाहता हूं कि बीजेपी आपके साथ खड़ी है. हम स्वतंत्र भाषण के आपके अधिकार की रक्षा करेंगे और लोकतांत्रिक ढांचे में इन अत्याचारी ताकतों का विरोध करेंगे.''
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह ट्वीट खासतौर पर पश्चिम बंगाल, केरल और राजस्थान जैसे राज्यों को लेकर किया है. इन राज्यों में बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट कर उनके खिलाफ जबरन मुकदमे लादना और उनकी आवाज को दबाने की कोशिश के खिलाफ जेपी नड्डा ने निशाना साधा है.
Lockdown 4: केंद्र ने कहा- गाइडलाइन में शामिल प्रतिबंधों में ढील नहीं दे सकते राज्य