नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून पर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच अफगानिस्तान से शरणार्थी बनकर आए हिंदू और सिखों ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद दिया. ये वे लोग हैं जिन्हें नागरिकता संशोधन कानून के तहत अब भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो चुका है या फिर जिन्हें नागरिकता संशोधन कानून 2004 के तहत भारत की नागरिकता दी गई है. इन लोगों ने कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें नए कानून नागरिकता संशोधन एक्ट के लिए बधाई दी और धन्यवाद दिया.
इस मौके पर कर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश में विरोध प्रदर्शन कुछ राजनीतिक दलों के इशारे पर हो रहे हैं वह जानबूझकर मुसलमानों को भ्रमित कर रहे है. जबकि नागरिकता संशोधन कानून के तहत किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं ली जा रही है. बल्कि इस कानून के तहत भारत में हिंदू, सिख, बौद्ध, पारसी, इसाई और जैन लोगों को नागरिकता दी जाएगी, जिन्हें धर्म के आधार पर अफगानिस्तान पाकिस्तान या बांग्लादेश में प्रताड़ित किया गया है.
CAA Protest: यूपी के संभल में प्रदर्शन के दौरान सरकारी बस में आग लगाई, इंटरनेट सर्विस बंद की गईं
जेपी नड्डा ने विरोध प्रदर्शन खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह संसद में भी कह चुके हैं सरकार जल्द ही नागरिकता संशोधन कानून को लागू करेगी और एनआरसी को भी जल्द ही लाया जाएगा. देशभर में एक तरफ मुस्लिम समुदाय के लोग नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं वे लोग जो सालों से टेंटों में जिंदगी गुजार रहे थे क्योंकि उनके साथ अफगानिस्तान, पाकिस्तान या बांग्लादेश में रहते हुए धार्मिक आधार पर न केवल भेदभाव हुआ बल्कि उनका उत्पीड़न किया गया वह नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में राजघाट पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे ही सिख, हिंदू, पारसी, जैन और ईसाई समुदाय के लोग जो अफगानिस्तान से भारत आकर बस गए हैं उन्होंने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया.
यह भी देखें