राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेपी नड्डा बोले- कई राज्यों में BJP सरकार है, लेकिन पार्टी का बेस्ट आना अभी भी बाकी
JP Nadda At National Executive Meet: नड्डा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संगठन को मजबूत बनाने के लिए इस साल 25 दिसंबर तक सभी मतदान केंद्रों में बूथ समितियों का गठन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
JP Nadda At National Executive Meet: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रविवार को कहा कि पार्टी पिछले सात सालों से केंद्र की सत्ता में है और पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक कई राज्यों में उसकी सरकारें भी हैं लेकिन अब भी उसका बेस्ट आना बाकी है. राजधानी के एनडीएमसी सम्मेलन कक्ष (NDMC Conference Room) में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया.
वरिष्ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकरी दी. उन्होंने बताया कि नड्डा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संगठन को मजबूत बनाने के लिए इस साल 25 दिसंबर तक सभी मतदान केंद्रों में बूथ समितियों का गठन, अप्रैल 2022 तक पूरे देश में पन्ना प्रमुखों की समिति का गठन और प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर सुनने की व्यवस्था करने का लक्ष्य निर्धारित किया.
बीजेपी के प्रदर्शन का विशेष उल्लेख
बीजेपी अध्यक्ष ने कोरोना काल में देश का "सफल" नेतृत्व करने, रिकॉर्ड टीकाकरण, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, नागरिकता संशोधन कानून लाने, किसानों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने, दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया. प्रधान के मुताबिक नड्डा ने कहा, "भाजपा का उत्कर्ष आना अभी बाकी है." नड्डा ने अपने संबोधन में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन का विशेष उल्लेख किया और आरोप लगाया कि चुनाव बाद हिंसा में राज्य में पार्टी के 53 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई जबकि एक लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में बीजेपी प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ेगी और अराजक तत्वों को जवाब देगी.
ये भी पढ़ें: