नई दिल्ली: बीजीपे अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल राजनीतिक कारणों के चलते राज्य में इस समय बीजेपी कार्यकर्ताओं को राहत कार्य करने से रोक रहा है.


पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, नड्डा ने राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में बीजेपी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, राज्य इकाइयों के प्रमुखों और पदाधिकारियों के साथ शनिवार को बातचीत की.


यह रेखांकित करते हुए कि कांग्रेस शासित राजस्थान और तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को राहत कार्य करने में दिक्कतें आ रही हैं, नड्डा ने कहा कि राज्य सरकारों को राजनीति से ऊपर उठना चाहिए.


लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों की सहायता करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार इस संकट की घड़ी में भी राजनीतिक कारणों से बीजेपी कार्यकर्ताओं को राहत कार्य करने से रोक रही है."


ये भी पढ़ें


COVID-19: पिछले 24 घंटे में 991 नए मामले, 43 की मौत, अब तक 2014 लोग ठीक हुए- स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में COVID-19 के कुल मामलों में 30% केस तब्लीगी जमात से जुड़े, दिल्ली में ये आंकड़ा 63 फीसदी