Ramesh Bidhuri Video: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसद रमेश बिधूडी को असंसदीय भाषा के प्रयोग को लेकर शुक्रवार (22 सितंबर) को कारण बताओ नोटिस जारी किया. बिधूड़ी को 15 दिन में नोटिस का जवाब देना होगा.
नोटिस में बिधूड़ी से पूछा गया है क्यों नहीं उनके खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए कार्रवाई की जाए. इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली ने संसद में उनके खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर बिधूड़ी के खिलाफ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लेटर लिखते हुए कार्रवाई की मांग की है.
दानिश अली ने चिट्ठी में क्या लिखा?
बीएसपी नेता दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया. उन्होंने आगे कहा कि वो बिधूड़ी के खिलाफ नियम 222, 226 और 227 के तहत नोटिस देना चाहते हैं.
दानिश अली ने क्या कहा?
दानिश अली ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे. ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा. मैं शब्दों को सुनकर रात भर सो नहीं पाया लग रहा था कि मेरे दिमाग की नस फट जाएगी.
मामला क्या है?
बिधूड़ी ने गुरुवार (21 सितंबर) को संसद में ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों के विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.