Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार (18 मई) को हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. अलायंस पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी का भी जिक्र किया. नड्डा ने कहा कि इन दिनों राहुल गांधी अपने साथ संविधान की एक प्रति रखते हैं. मुझे नहीं पता कि क्या उन्होंने कभी इसे खोलकर पढ़ा भी है.


जेपी नड्डा ने स्वाती मालीवाल के साथ हुई घटना का जिक्र किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया. नड्डा ने कहा, ''सीएम अरविंद केजरीवाल निर्भया केस को लेकर विजय चौक पर धरने पर बैठते थे. सीएम के ड्राइंग रूम में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया. क्या ऐसे पाखंडियों को सत्ता में आने की अनुमति दी जानी चाहिए? उनका आपसे कोई लेना-देना नहीं है. वे भ्रष्ट और वंशवादी हैं.''


आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा


उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा. नड्डा ने कहा, ''10 साल पहले देश में एक मजबूर सरकार थी. आतंकवादी हमारे ऊपर हमला करते थे और हमारे प्रधानमंत्री पाकिस्तान को उन आतंकवादियों का डोजियर भेजते थे, लेकिन आज देश में मजबूत सरकार है. उरी में दुश्मन ने हम पर गलत नजर डाली और हमने सर्जिकल स्ट्राइक कर उन्हें घर में घुसकर मारा. उस समय की मजबूर सरकार कश्मीर से आतंकवादियों के नेताओं को प्रधानमंत्री कार्यालय में बुलाकर वार्ता करते थे और उन्हें बिरयानी खिलाते थे, लेकिन आज नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार ने कश्मीर से धारा 370 को धराशायी कर दिया है.''


मोदी सरकार के विकास कार्यों का किया बखान


नड्डा ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने किसी को जाति-धर्म में नहीं बांटा. उन्होंने केवल एक मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के साथ कार्य किया है. गरीब, दलित, शोषित, वंचित, पीड़ित, युवा और महिलाओं को ताकत देने का काम मोदी की नीतियों और कार्यक्रमों ने किया है. आज 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो दाल हर महीने दी है. आज देश के 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकल आए हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: कन्हैया कुमार या कोई और, किसे जीतता देखना चाहते हैं जेल में बंद उमर खालिद, पिता ने किया खुलासा