'एक बच्चा था जो...', विपक्षी गठबंधन INDIA पर जेपी नड्डा का निशाना
JP Nadda On Opposition Alliance: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' पर हमला करते हुए कहा कि ये धारणा बदलना चाहते हैं.
JP Nadda On Opposition: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) पर मंगलवार (25 जुलाई को कटाक्ष किया.
जेपी नड्डा ने गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखने के विपक्ष के फैसले की तुलना एक बच्चे के माता-पिता के उसके (बच्चे के) बारे में धारणा बदलने के कोशिश से की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''एक बच्चा था जो अपनी सभी परीक्षाओं में फेल हो गया था. वह अपने सहपाठियों और पड़ोसियों से नफरत करता था. इस कारण माता-पिता ने उसकी धारणा को बदलने के लिए उसका नाम बदलने के बारे में सोचा. क्या यह मामला 'इंडिया' के समान नहीं है?’’
विपक्षी गठबंधन में कौन सी पार्टी है?
विपक्षी दलों ने बेंगलुरु में हुई बैठक के बाद 18 जुलाई को अपने गठबंधन का ऐलान किया था, जिसका नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस’ (इंडिया) रखा था. 'इंडिया' नाम रखने वाले 26 विपक्षी दलों में कांग्रेस, टीएमसी, जेडीयू, आरजेडी, आप, जेएमएम और लेफ्ट सहित 26 पार्टी है.
There was a child who failed in all his exams.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 25, 2023
He was hated by his classmates and neighbours.
So the parents thought of changing his name to change his perception.
Isn’t the case similar to that of I.N.D.I.A?
पीएम मोदी ने भी किया हमला?
इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस नाम के लिए विपक्ष की आलोचना की और ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि लोगों को केवल देश के नाम के उपयोग से गुमराह नहीं किया जा सकता है.
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मणिपुर की बात हम कर रहें हैं, प्रधानमंत्री जी सदन के बाहर ‘इंडिया’ को ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ बोल रहें हैं! कांग्रेस पार्टी हमेशा 'मदर इंडिया' यानी 'भारत माता' के साथ रही है. ’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘अंग्रेज़ों के ग़ुलाम तो भाजपा के राजनीतिक पूर्वज ही थे। प्रधानमंत्री जी, अपनी ऊल-जुलूल बयानबाज़ी से देश का ध्यान भटकाना बंद कीजिये. ’’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी, आप हमें जो चाहें संबोधित कर लें. हम इंडिया हैं. हम मणिपुर पर मरहम लगाने और हर महिला एवं बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे. हम राज्य के सभी लोगों के जीवन में प्यार और शांति वापस लाएंगे. हम मणिपुर में भारत की अवधारणा का पुनर्निर्माण करेंगे.’’