JP Nadda Speech: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई को उसका अपना नया ऑफिस मिलने जा रहा है. शुक्रवार (9 जून) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने संबोधन भी दिया, जिसमें उन्होंने बीजेपी ऑफिस को संस्कार केंद्र बताया तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को ब्लैक स्पॉट बना दिया है.
जेपी नड्डा ने कहा, केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली ब्लैक स्पॉट बन गया है. लोकपाल की यात्रा से मालामाल की यात्रा पर चल पड़े हैं. उप मुख्यमंत्री जेल में हैं. कई बेल पर हैं. स्कूल-दवाखाना की बगल में शराबखाना खोल दिया है. बंगला नहीं लेने की बात करते थे और शीश महल बना लिया. यह ब्लैक स्पॉट नहीं है, तो और क्या है.
नड्डा ने आप सरकार को बताया भ्रष्ट
नड्डा ने कहा, केजरीवाल कहते हैं कि मैं कट्टर ईमानदार हूं, जबकि उनका डिप्टी सीएम जेल में है, बार-बार कोर्ट में बेल की मांग कर रहा है और कोर्ट हर बार 'न' कह दे रहा है. दिल्ली में कई घोटाले हो रहे हैं. इसके लिए प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़नी है.
जेपी नड्डा ने कहा, 2014 से पहले भारत भ्रष्टाचार में शामिल हो गया था लेकिन मोदी जी के आने के बाद भारत की छवि बदली है. हमें विकसित भारत के लिए काम करना है.
हमारी पार्टी सबसे अलग- नड्डा
बीजेपी को अन्य पार्टियों से अलग बताते हुए नड्डा ने कहा, हमारी पार्टी अन्य पार्टियों से अलग है. सारी पार्टियां वैचारिक शून्यता की तरफ जा रही हैं जबकि हमारी पार्टी विचारों पर खड़ी है. हमारे अतिरिक्त, आज देश में कोई ऐसी पार्टी नहीं है जो एक विचारधारा के लिए सतत चलती रहे और उसको पूरा करे. उन्होंने कहा, आज सभी पार्टियों, यहां तक की कम्युनिस्ट पार्टी ने भी कांग्रेस से हाथ मिला लिया.
नड्डा ने कहा, हमारे संस्थापक जिस धारा 370 के लिए खुद को बलिदान कर गए, उसे हमने पूरा किया. बीजेपी के नए ऑफिस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ये हमारे कार्यालय सिर्फ कार्यालय नहीं हैं. ये हमारे 'संस्कार केंद्र' हैं. संस्कारों को देने का रास्ता है.
यह भी पढ़ें